पहले पिता के साथ लड़ाए जाम, फिर चार माह की बेटी को लेकर फुर्र, CCTV में कैद हुआ आरोपी

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से चोरी हुई “किस्मत” : पहले पिता के साथ लड़ाए जाम, फिर चार माह की बेटी को लेकर फुर्र, CCTV में कैद हुआ आरोपी

पहले पिता के साथ लड़ाए जाम, फिर चार माह की बेटी को लेकर फुर्र, CCTV में कैद हुआ आरोपी

Tricity Today | सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी

Ghaziabad News : गाजियाबाद में बच्चे चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है। जीआरपी गाजियाबाद ने इस बात की आशंका तब जताई जब एक अजनबी रेलवे स्टेशन से चार माह की बच्ची को लेकर रफूचक्कर हो गया। जीआरपी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्ची को चोरी करने वाले शातिर को तलाश रही है। जीआरपी ने इस मामले में स्थानीय पुलिस से भी सहयोग मांगा है। जीआरपी को शक है कि इस मामले में जिला एमएमजी अस्पताल से चार के बच्चे को चोरी करने वाले गैंग का हाथ हो सकता है।



क्या है पूरा मामला
सीओ जीआरपी सुदेश गुप्ता ने बताया कि मूलरूप से मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी दीपक परिवार के साथ गाजियाबाद के आकाश नगर में रहता है। दीपक अपनी पत्नी अर्चना और चार माह की बेटी “किस्मत” को साथ लेकर मध्य प्रदेश जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा था। ट्रेन छूट जाने के चलते वह रात में प्लेटफार्म पर ही रुक गया। सुबह करीब सात बजे दीपक रेलवे स्टेशन के बाहर निकलकर शराब की दुकान पर पहुंच गया, यहां उसकी मुलाकात एक अजनबी से हुई। दोनों ने साथ बैठकर शराब और स्टेशन के अंदर आ गए।

अजनबी बोला आगरा जाना है
दीपक के मुताबिक अजनबी ने उसको बताया था कि मुझे आगरा जाना है। वह प्लेटफार्म पर दीपक और उसके परिवार से घुलने मिलने लगा। दीपक पत्नी टॉयलेट के लिए गई। इस बीच दीपक खाना खाने बैठ गया, अजनबी बच्ची को खिलाने के बहाने उसे गोद में लेकर प्लेटफार्म पर टहलने लगा और इसी बीच मौका पाकर खिसक गया। अर्चना लौटी तो बच्ची की ढूंढ मची। पति-पत्नी ने स्टेशन पर उस अजनबी को काफी खोजा और जब बच्ची कहीं नहीं मिली तो दीपक और उसकी पत्नी ने जीआरपी को इस बात की जानकारी दी।

सीसीटीवी में कैद मिला अजनबी
जीआरपी ने मामले की जांच शुरू की तो बच्ची को चुराकर ले जाने वाला अजनबी सीसीटीवी में कैद मिला। सीओ सुदेश गुप्ता ने बताया कि आरोपी युवक की फोटो आसपास के रेलवे स्टेशनों और स्थानीय पुलिस के साथ शेयर की गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर बच्ची को बरामद कर लिया जाएगा।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.