बकाएदारों के लिए सरकार लेकर आई यह योजना, रजिस्ट्रेशन कर लाभ उठाएं

गाजियाबाद से काम की खबर : बकाएदारों के लिए सरकार लेकर आई यह योजना, रजिस्ट्रेशन कर लाभ उठाएं

बकाएदारों के लिए सरकार लेकर आई यह योजना, रजिस्ट्रेशन कर लाभ उठाएं

Tricity Today | अधीक्षण अभियंता राजेंद्र प्रसाद

Ghaziabad News : विद्युत निगम के बकाएदारों के लिए अच्छी खबर है। 30 सितंबर तक किसी कारण से बिजली का बिल जमा नहीं कर पाए उपभोक्ताओं लिए सरकार ने एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) शुरू की है। इस योजना के तहत सभी बकाएदार केवल 30 प्रतिशत राशि जमा करते हुए बकाया राशि आसान किश्तों में जमा कर सकेंगे। आज से योजना का लाभ उठाने के लिए अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र अथवा विद्युत निगम के कार्यालय जाकर या फिर विद्युत निगम की वेबसाइट पर लॉग इन कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

"जल्दी आएं ज्यादा छूट पाएं"
विद्युत वितरण मंडल गाजियाबाद के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि ओटीएस योजना तीन चरणों में चलेगी। पहला चरण आज से शुरू हो चुका है, जो 31 दिसंबर तक चलेगा। दूसरा चरण एक से 15 जनवरी तक और तीसरा चरण 16 से 31 जनवरी तक चलेगा। अधीक्षण अभियंता ने कहा क‌ि योजना में “जल्दी आएं ज्यादा छूट पाएं” की स्कीम लागू की गई है, इसल‌िए जितनी जल्दी हो सकते ओटीएस योजना में रजिस्ट्रेशन करा लें। रजिस्ट्रेशन के लिए नजदीकी जन सेवा केन्द्र/सहज केंद्र/सरल केन्द्र /विद्युत निगम के कार्यालय अथवा विद्युत निगम की वेबसाइट पर  www.uppcl.org लॉग इन कर कर सकते हैं। जो उपभोक्ता पहले चरण में पंजीकृत हो जाएंगे, उन्हें अधिकतम छूट का लाभ प्राप्त होगा।

जिले में तीन लाख बकाएदारों को मिलेगा लाभ
एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) को लाभ जिले में तीन लाख बकाएदारों को मिलेगा। इन बकाएदारों को 135 करोड़ रुपये का ब्याज देने से मुक्ति मिलने के साथ ही छूट भी मिलेगी। सबसे ज्यादा बकाएदार लोनी, मुरादनगर और मोदीनगर में हैं। जोन - दो में आने वाले इस क्षेत्र के 1.75 लाख उपभोक्ताओं को 127.22 करोड़ रुपये के ब्याज से मुक्ति मिलेगी। ओटीएस योजना में कम से कम 30 और अधिकतम सौ प्रतिशत तक ब्याज माफ किया जाएगा।

जिले में हैं 11 लाख उपभोक्ता
जिले में 11 लाख लाख विद्युत उपभोक्ता हैं। इनमें से कुल 3,06,457 उपभोक्ताओं पर विद्युत बिल का करीब 400 करोड़ रुपये का बकाया है। बकायेदारों को इस कर्ज से निकालने के लिए सरकार की पहल पर 15 दिसंबर से ओटीएस आ रही है। 30 सितंबर, 2024 तक के बकाएदार इस योजना का लाभ 31 जनवरी, 2025 तक उठा सकेंगे, लेकिन पहले पहले आने वालों को विभाग की ओर से अधिक छूट दी जाएगी। चरण और कनेक्शन की श्रेणी के मुताबिक बकाएदारों को योजना का लाभ मिलेगा।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.