Ghaziabad News : गाजियाबाद के लिंक रोड थानाक्षेत्र में बवाल पर उतारू लोगों पर आखिर पुलिस को पुलिस को बल प्रयोग करना ही पड़ा। देर रात पुलिस सड़कों पर उपद्रव कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया। बता दे कि नाबालिग के रेप मामले में लोग जाम लगाकर घंटों से उपद्रव कर रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। बताया जा रहा है कि बुधवार रात भी लोगों ने थाने का घेराव किया था, दिन में महिलाओं ने जाम लगाया और शाम होते- होते मामला तोड़फोड़ और आगजनी तक पहुंच गया था। उसके बाद सड़क पर फिर से सड़क पर जाम लगाने के बाद लाठीचार्ज हुआ। शाम के समय परिवार की ओर से सामुहिक दुष्कर्म का दावा किए जाने के बाद लोगों का आक्रोष भड़क गया था।
बृज विहार में भीड़ ने किया बवाल
कबाड़ी की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर बवाल मचाया। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने कबाड़ी की बृजविहार स्थिति दुकान में तोड़फोड़ कर डाली और दुकान के पास ही खड़े ई-रिक्शा को पहले पलट दिया और उसे आग के हवाले कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारी पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी कर रहे थे। मामला बढ़ता देख एडीसीपी दिनेश कुमार पी. मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन प्रदर्शनकारी इस बात से शांत नहीं हुए।
रेपिस्टों को फांसी दो, फांसी दो
जैसे- जैसे रात होती गई, बवाल बढ़ता गया। लोगों ने रेपिस्टों को फांसी दो, फांसी दो की नारों के बीच जमकर रोष प्रदर्शित किया। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई हालांकि आरोपी पक्ष की ओर से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया की सूचना अभी तक नहीं है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है, लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
मासूम की चाची ने सामुहिक दुष्कर्म की बात कही
मासूम की चाची ने दावा किया है कि बच्ची के साथ सामुहिक दुष्कर्म हुआ है। बुधवार शाम की घटना है। घर के सभी बड़े काम पर गए हुए थे। इसी दौरान कबाड़ का काम करने वाले तीन-चार लड़के घर के अंदर घुस आए और लड़की के साथ मारपीट की। जब वह अचेत हो गई तो उसके साथ गैंगरेप किया गया। हालांकि पुलिस का कहना है कि गुरुवार सुबह जब पीड़ित परिवार थाने पर पहुंचा तो उन्होंने सिर्फ एक व्यक्ति पर रेप करने का आरोप लगाया था। मुकदमा दर्ज कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। अब पीड़ित परिजन तीन-चार युवकों पर रेप का आरोप लगा रहे हैं।
शाम को भीड़ सूर्यनगर चौकी पहुंची
एसीपी ने बताया कि पीड़िता के परिवार की ओर से दी गई तहरीर में तहरीर में लिखा गया था कि नाबालिग बेटी के साथ दूसरे समुदाय के कबाड़ का काम करने वाले व्यक्ति ने मारपीट कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। इस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई थी। उसके बाद गुरुवार शाम इलाके के कुछ महिला-पुरुष नारेबाजी करते हुए सूर्यनगर पुलिस चौकी पर पहुंच गए। उनके हाथों में बैनर-पोस्टर भी थे।
अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
उनका कहना था कि पुलिस ने अन्य आरोपियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। भीड़ ने गिरफ्तार किए गए आरोपी को भी सामने लाने की बात कही। प्रदर्शनकारियों ने इलाके से कबाड़ियों की सभी दुकाने हटाने की मांग की और आरोपी की दुकान में तोड़फोड़ शुरू करने के साथ ही एक ई-रिक्शा को भी आग के हवाले कर दिया।