प्रेमी के साथ मेला घूमने गई थी पत्नी, पति ने रंगे हाथों पकड़ा तो दोनों ने मिलकर पीटा

गाजियाबाद का बेचारा पति : प्रेमी के साथ मेला घूमने गई थी पत्नी, पति ने रंगे हाथों पकड़ा तो दोनों ने मिलकर पीटा

प्रेमी के साथ मेला घूमने गई थी पत्नी, पति ने रंगे हाथों पकड़ा तो दोनों ने मिलकर पीटा

Tricity Today | Symbolic image

Ghaziabad News : मोदीनगर में बेचारे पति पर उस समय बड़ी बुरी गुजरी, जब उसने प्रेमी संग मेला घूम रही पत्नी को पकड़कर अपना हक जताने का प्रयास किया। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की सारी अकड़ और इज्जत पर तमाचा मार दिया। पति का टोकना था कि पत्नी ने मेले को अखाड़ा बना दिया। इस गुस्ताखी के लिए पति को न केवल थप्पड़ खाने पड़े बल्कि लात और घूंसे भी सहने पड़े। स्थिति यह हो गई कि दर्द के मारे सो पाने में असमर्थ पति को शिकाई करके रात गुजारनी पड़ी। मामले में पति को पुलिस से मदद की गुह‌ार लगानी पड़ी। पीड़ित पति की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पत्नी और उसके प्रेमी ने मेले में ही धुना
मोदीनगर की भूपेंद्रपुरी कालोनी में रहने वाली एक महिला का तिबड़ा मार्ग निवासी अमन कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा है। देर शाम महिला अपने प्रेमी संग एमएम कॉलेज मैदान में चल रहा मेला देखने गई हुई थी, पति को भी कहीं से इस बात का सुराग लग गया। पति भी मेले जा पहुंचा और पत्नी को प्रेमी के साथ घूमते रंगे हाथों पकड़ लिया। बीच मेले में पत्नी को प्रेमी के साथ देख उसने ऐतराज किया और घर चलने के ल‌िए धमकाया। इतना सुनना था कि पत्नी आग बबूला हो गई, और पति पर चांटे बजाने शुरू कर दिए। पति के प्रति पत्नी का यह रुख देख प्रेमी भी मारपीट करने पर उतर आया और जमकर लात घूंसे बजाए। किसी तरह लोगों ने पति की जान बचाई।

पिटाई से कराहता थाने पहुंचा पति
पत्नी और प्रेमी द्वारा जमकर की गई मारपीट से पति को गंभीर चोटें आई हैं। वह किसी तरह कराहता हुआ मोदीनगर थाने पहुंचा और पुलिस को आपबीती बताई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी अमन कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पीड़ित पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस मामले की जांच करने रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

सिकाई करके मुश्किल से काटी रात
दूसरी ओर घर पहुंचे पति को पिटाई से हुए दर्द ने सोने नहीं दिया, उसने अपनी सिकाई करके मुश्किल से रात काटी। पीड़ित पति का कहना है कि लात घूंसों से की गई पिटाई के बाद पूरे शरीर में दर्द के चलते बुरा हाल है। मामले में पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.