राशन-पानी के साथ पहुंचे थे गाजीपुर बॉर्डर, पुलिस ने हिरासत में लिया

दिल्ली किसान आंदोलन : राशन-पानी के साथ पहुंचे थे गाजीपुर बॉर्डर, पुलिस ने हिरासत में लिया

राशन-पानी के साथ पहुंचे थे गाजीपुर बॉर्डर, पुलिस ने हिरासत में लिया

Tricity Today | पुलिस ने किसानों को हिरासत में लिया

Ghaziabad News : किसानों का आंदोलन तीसरे दिन में प्रवेश कर गया। पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों की पुलिस के साथ विरोध की खबरें लगातार आ रही हैं, तो इसी बीच गुरुवार को यूपी की तरफ से भी किसान गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंच गए। आपको बता दें कि दिल्ली-यूपी और दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस ने सख्त सुरक्षा पहरा लगा रखा है।

दिल्ली कूच की थी तैयारी
गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचे किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस उन्हें बस में भरकर कौशांबी थाने ले गई है। जानकारी के मुताबिक 10 से 12 किसान यूपी की तरफ से दिल्ली कूच के लिए निकले थे, लेकिन बॉर्डर पर खड़ी पुलिस ने उन्हें रोक लिया। उन्हें समझा-बुझाकर और कानूनी कार्यवाही के बाद छोड़ दिया जाएगा।

किसान लिए हिरासत में, सामान किया जब्त 
बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए किसान अपने साथ गैस सिलेंडर और राशन लेकर पहुंचे थे। पुलिस ने ये सारा सामान भी जब्त कर लिया है। उधर केंद्रीय मंत्रियों का एक दल चंडीगढ़ में किसान नेताओं से तीसरे दौर की वार्ता करेगा। इसके पहले 8 फरवरी और 12 फरवरी को भी वार्ता हो चुकी है, जिसका कोई हल नहीं निकला था।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.