Tricity Today | कैला भट्ठा में सड़क धंसने से हुआ गहरा गड्ढा
Ghaziabad News : गाजियाबाद के कैला भट्टा इलाके में सड़क धंस गई है। बीच रास्ते में कई फुट गहरा गड्डा होने से कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जलभराव होने की स्थिति में हादसे का खतरा और ज्यादा बढ़ सकता है, हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा गड्ढे के आसपास पत्थर रखकर लोगों को सचेत करने का प्रयास किया गया है लेकिन फिर भी इस बात का ध्यान रखने की जरूरत की कि कोई बच्चा उधर न जाए। स्थानीय लोग इस संबंध में नगर निगम को सूचित कर चुके हैं।
ट्रॉली निकालने के लिए मंगाना पड़ा हाईड्रा
स्थानीय लोगों ने बताया कि वार्ड नंबर- 95 में मरकज मस्जिद रोड पर यह गड्ढा बुधवार को उस समय हुआ जब रेत से भरी एक ट्रॉली ऊधर से गुजर रही थी, नीचे-नीचे पहले से खोखली हो चुकी वजन के चलते अचानक धंस गई और ट्राली का एक पहिया उसमें फंस गया। अचानक हुए इस हादसे से चालक को ट्रैक्टर से कूदकर जान बचानी पड़ी। ट्राली को निकालने के हाईड्रा की मदद लेनी पड़ी तक जाकर करीब दो घंटे में ट्राली निकली, इस दौरान यहां वाहन फंसते रहे और जाम की स्थिति बनी रही।
करीब छह साल पहले बनी सड़क जर्जर हालत में
वार्ड- 95 के पूर्व पार्षद जाकिर अली सैफी ने बताया कि जस्सीपुरा से कैलाभट्टा की ओर जाने वाली इस सड़क निर्माण छह वर्ष पहले हुआ था। उस समय इस सड़क के निर्माण पर 50 लाख खर्च हुए थे। इतने सालों बाद अब सड़क बिल्कुल जर्जर हो चुकी है, इस बीच कई बार नगर निगम से सड़क का पुनः निर्माण कराए जाने की दर्खास्त की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। सड़क पर जगह- जगह गड्ढे हो गए हैं। सीवर लाइन के मेनहोल लीक होने से जगह-जगह सड़क पर सीवर का पानी आ जाता है, लोग परेशान हैं।
नगर आयुक्त ने लिया संज्ञान
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कैलाभट्ठा में सड़क धंसने का संज्ञान ले लिया है। उनका कहना है कि मामले में तत्काल मरम्म्त कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि वहां कोई हादसा न होने पाए। टीम को भेजकर सीवर लाइन की जांच कराई गई है। इसके अलावा सड़क की मरम्मत के लिए निर्माण विभाग के अधिकारियों को एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।