Ghaziabad News : खोड़ा थाानाक्षेत्र में एक बड़ी सनसनीखेज और समाज को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। 14 साल की एक किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया है। बच्ची को तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में गर्भ का पता चलने पर अस्पताल प्रशासन ने कल्याणपुरी थाने को सूचित किया। किशोरी के पिता की मौत हो चुकी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज करने के साथ ही बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) को सूचित किया।
सीडब्लूसी ने दर्ज कराया मुकदमा
सूचना पर सीडब्ल्यूसी के सदस्यों ने अस्पताल पहुंचकर किशोरी से बात की। पता चला कि मई माह में किशोरी के साथ पड़ोस में रहने वाले 13 साल के किशोर ने दुष्कर्म किया था। मामले में दिल्ली के कल्याणपुरी थाने ने जीरो एफआईआर दर्ज कर खोड़ा थाने को भेज दी। किशोरी के पड़ोस में रहने वाले 13 साल के किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि खोड़ा थाना पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष पेश किया। न्यायालय ने किशोर को बाल सुधार गृह भेज दिया है।
परिजनों ने कानूनी कार्रवाई नहीं की
दोनों बच्चों की मां आपस में सहेली बताई जा रही हैं। दोनों के घर भी आसपास हैं। किशोर - किशोरी के बीच दोस्ती हो गई और बात शारीरिक संबंधों तक पहुंच गई। बताया जा रहा है कि किशोरी के गर्भवती होने पर परिजनों को जानकारी हो गई थी लेकिन उन्होंने कोई कानूनी कार्रवाई करने की जरूरत नहीं समझा। पिछले सप्ताह किशोरी को तबियत बिगड़ने पर दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में दिखाया गया। बच्ची के गर्भवती होने का पता चला तो डॉक्टर भी सन्न रह गए। सूचना कल्याणपुरी थाने और सीडब्लूसी को भेजी गई।
अभी अस्पताल में हैं मां- बेटा
लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से सूचना पाकर सीडब्ल्यूसी के सदस्यों ने अस्पताल पहुंचकर किशोरी से बात की, उसके बयान दर्ज किए और बयान के आधार पर कल्याणपुरी थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कराई। रविवार को एफआईआर कल्याणपुरी थाने से ट्रांसफर होकर खोड़ा थाने पहुंची। किशोरी और उसके बेटे को अभी अस्पताल में ही रखा गया है, हालांकि दोनों को स्वस्थ बताया गया है। बच्चे की कस्टडी को लेकर सीडब्ल्यूसी को फैसला लेना है।