Ghaziabad News : महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जनपद में बाढ़ आ गई है। आए दिन दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मुकदमे दर्ज हो रहे हैं, आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो रही है लेकिन मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के दौरान समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिला अपराधों को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए अफसरों के पेच कस चुके हैं। दो दिन पूर्व जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण की समीक्षा बैठक में महिलाअपराधों को मुद्दा उठा, लेकिन अपराध कम होने का नाम ले रहे। सोमवार को भी जिले के चार थानाक्षेत्रों से इस तरह की खबरें आई हैं।
पहला मामला : नाबालिग हुई प्रेगनेंट, आरोपी गिरफ्तार
कौशांबी थानाक्षेत्र से 15 वर्षीय किशोरी के गर्भवती होने की खबर ने तो गाजियाबाद को पानी -पानी कर दिया। पीड़िता की मां उसकी तबीयत खराब होने पर दिल्ली के झिलमिल इलाके स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल में दिखाने गई थी। बच्ची की तकलीफ के आधार पर चिकित्सक को उसके गर्भवती होने का शक हुआ तो जांच कराई गई। बेटी का प्रेगनेंसी टैस्ट पॉजीटिव आने पर महिला के पैरों तले की जमीन खिसक गई।
मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई, आरोपी गिरफ्तार
महिला द्वारा दी गई तहरीर देखकर कौशांबी थाना पुलिस पुलिस भी हक्की बक्की रह गई। दरअसल मामला 15 वर्षीय किशोरी के प्रेगनेंट होने का था। महिला ने तहरीर में बताया कि उसने अपनी बेटी की दिल्ली के झिलमिल इलाके स्थिति इंदिरा गांधी अस्पताल में जांच कराई तो उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई। जब इस संबंध में बच्ची से पूछा गया तो उसने विशाल नामक युवक पर बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी विशाल को गिरफ्तार कर लिया है।
दूसरा मामला : छेड़छाड़ और धमकी के आारोप में युवक गिरफ्तार
वेव सिटी थाना पुलिस ने बच्ची से टयूशन जाते समय गलत इशारे करने, छेड़छाड़ और जान से धमकी देने के आरोप में 20 वर्षीय फरदीन कुरैशी पुत्र अनवार कुरैशी को गिरफ्तार किया है। किशोरी के चाचा ने मामले में रविवार को मुकदमा दर्ज कराया था। एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई थीं। सोमवार को पुलिस ने मैनुअल इनपुट की मदद से अभियुक्त फरदीन कुरैशी पुत्र अनवार कुरैशी निवासी मौहल्ला कुरैशियान- डासना को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त फरदीन कुरैशी ने पूछताछ पर बताया कि मैं कस्बा डासना में ही रहता हूँ और यह लड़की भी कस्बा डासना में रहती है, जिसको में पिछले कई दिनों से देखता था और जब वह लड़की ट्यूशन पढ़ने जाया करती थी तो मैं उसका पीछा करता था। उसने कबूल किया है कि शनिवार को मैने मौका पाकर उस लड़की का पीछा कर उसे इशारा किया और जब मुझे वह लड़की मेरी शिकायत कर देगी तो मैने उसे जान से मारने की धमकी दी।
तीसरा मामला : नाबालिग से घर में घुसकर रेप
थाना भोजपुर में एक महिला द्वारा सूचना दी गई कि शनिवार को वह अपने व्यक्तिगत कार्य से बुलन्दशहर गई थी। उसकी नाबालिग भतीजी घर पर अकेली थी। रिश्तेदारी में आए नोएडा निवासी एक युवक मेरी भतीजी के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म किया और मुंह खोलने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
चौथा मामला : किशोरी को होटल में ले जाकर दुष्कर्म
गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना पुलिस को डीएलएफ कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिक बेटी के साथ उसी के सोसाइटी के रहने वाले युवक पर होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। मामले की जानकारी तब हुई जब किशोरी के पिता को उसके स्कूल से गैर हाजिर रहने पर पूछताछ की गई। मामला शनिवार का है। तहरीर के मुताबिक वादी की पुत्री ने बताया कि वह लड़का कई दिनों से परेशान करता था, उसके पास लड़की के कुछ आपत्ति जनक फोटो थे, जिसको लेकर के वह उसे ब्लैकमेल किया करता था। एसीपी साहिबाबाद रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।