गाजियाबाद में मनचले से परेशान छात्रा ने कॉलेज जाना छोड़ा, रास्ते में रोककर करता था परेशान, शिकायत पर पुलिस ने कर दिया इलाज

शर्मनाक और चिंताजनक : गाजियाबाद में मनचले से परेशान छात्रा ने कॉलेज जाना छोड़ा, रास्ते में रोककर करता था परेशान, शिकायत पर पुलिस ने कर दिया इलाज

गाजियाबाद में मनचले से परेशान छात्रा ने कॉलेज जाना छोड़ा, रास्ते में रोककर करता था परेशान, शिकायत पर पुलिस ने कर दिया इलाज

Tricity Today | Symbolic image

Ghaziabad News : मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में एक मनचले के द्वारा छात्रा को कॉलेज आते- जाते परेशान किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है। छात्रा मनचले की हरकतों से इतनी डर गई कि उसने कॉलेज जाना ही छोड़ दिया। उसके बाद मनचला एक दिन छात्रा के घर के बाहर पहुंच गया। छात्रा ने परिजनों को पूरी बात बताई तो उन्होंने मनचले को वहां से चले जाने के लिए धमकाया। इस पर मनचले ने पेचकस दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। परेशान छात्रा के परिजनों ने डायल-112 पर कॉल कर पुलिस बुला ली। हालांकि इस बीच मनचला भाग खड़ा हुआ।

3 अक्टूबर को हद पार करने पर डर गई थी छात्रा
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बत‌ाया कि छात्रा के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में  बताया कि उनकी बेटी कॉलेज जाती थी तो आरोपी उसे रास्ते में रोककर परेशान करता था। उसका पीछा कर छेड़छाड़ करता था। 3 अक्टूबर को उसने सारी हदें पार करते हुए छात्रा को रास्ते में रोक लिया और गलत तरीके से छुआ। परेशान होकर छात्रा ने कॉलेज जाना बंद कर दिया तो वह घर के बाहर आ धमका। परिजनों के विरोध करने पर वह पेचकस दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगा। एसीपी कविनगर ने बताया कि शिकायत के आधार पर गुलधर निवासी आनंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मोदीनगर पुलिस ने भी एक मनचला दबोचा
उधर मोदीनगर थाना पुलिस ने भी छेड़छाड़ के आरोप में एक मनचले को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक हर्षित चौधरी नाम के इस मनचले के द्वारा स्कूल से लौटते समय छात्रा से छेड़छाड़ करते हुए मोबाइल नंबर मांगने और छात्रा के पिता द्वारा समझाए जाने पर मारपीट करने का आरोप है। छात्रा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी हर्षित चौधरी उर्फ ज्वाला पुत्र ज्ञानेंद्र सिंह निवासी ग्राम अमराला को राज चौपला से गिरफ्तार कर लिया।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.