Ghaziabad News : शनिवार को एक ओर वकीलों की महापंचायत है। कचहरी में आयोजित महापंचायत के कारण शहर भी भीड़भाड़ की स्थिति रहना तय है। बाहर से आने वाले अधिवक्ताओं के लिए बजरिया के एक होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई है। दूसरी ओर शाम के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विजयनगर इलाके में रोड शो करेंगे। सीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर दोपहर 12 बजे से ही रूट डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा। ऐसे में शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, इसलिए कहीं भी निकलें तो रूट देखकर ही निकलें।
वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में शनिवार को महापंचायत
जिला जज के कोर्ट रूम में 29 अक्टूबर को वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में शनिवार को गाजियाबाद में महापंचायत बुलाई गई है। एक सप्ताह पूर्व वेस्ट यूपी के अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद पहुंचकर आंदोलन पर मंथन करने के बाद महापंचायत का ऐलान किया था। बताया जा रहा है कि पंचायत में यूपी के अलावा दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के अधिवक्ता भी शामिल होंगे। इसके लिए अधिवक्ताओं ने एक सप्ताह तक तैयारी की है। बार एसोसिएशन की ओर यूपी, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब की सभी बार एसोसिएशन आमंत्रित की गई हैं।
चार नवंबर से आंदोलन पर हैं अधिवक्ता
बार एसोसिएशन की ओर से 4 नवंबर से जिला जज और लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। 11 नवंबर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में अधिवक्ता बेमियादी हड़ताल पर हैं। सोमवार और मंगलवार को अधिवक्ताओं ने कचहरी के सामने हापुड़ रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया और जिला जज का पुतला भी फूंका, उसके बाद सड़क पर प्रदर्शन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं का धरना रोजाना सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चल रहा है।
संसद में मुद्दा उठाने की मांग की
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू हो रहा है। बार एसोसिएशन ने सांसदों से वकीलों पर हुए लाठीचार्ज का मुद्दा सदन में उठाने की अपील भी की है। आजाद समाज पार्टी के मुखिया नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की ओर से पहले ही संसद में मुद्दा उठाने की बात कही जा चुकी है।
आगरा प्रस्तावित सम्मेलन स्थगित
बार एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक शर्मा के मुताबिक वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में संयुक्त बार एसोसिएशन ने आगरा में रविवार को प्रस्तावित सम्मेलन स्थगित कर दिया है। आगरा के सम्मेलन में शामिल होने वाले अधिवक्ता अब शनिवार को गाजियाबाद में होने वाली महापंचायत में शामिल होंगे। बार अध्यक्ष ने बताया कि शनिवार की बैठक में आने वाले अधिवक्ताओं के लिए बजरिया के एक होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई है।
कोर्ट रूम में लाठीचार्ज की पहली घटना
बार अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि कभी अंग्रेजों के शासनकाल में भी कोर्ट रूम में लाठीचार्ज की घटना का उल्लेख नहीं मिलता, आजादी के 75 वर्षों के दौरान भी ऐसी कोई बात सामने नहीं आई। न्याय कक्ष में अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज बहुत ही गंभीर मामला है। वकीलों को आंदोलन पर 12 दिन हो चुके हैं, लेकिन न्यायपालिका ने इस आंदोलन का संज्ञान नहीं लिया।
सदस्यता निरस्त करने का साजिश बताया
दो दिन पूर्व बार की ओर से प्रेसवार्ता कर अधिवक्ता शादाब चौधरी की सदस्यता न होने की जानकारी दी थी। शुक्रवार को शादाब चौधरी ने प्रेसवार्ता कर कहा कि उनका बार काउंसिल आफ यूपी में रजिस्ट्रेशन है। उन्होंने सीओपी की परीक्षा के लिए भी आवेदन कर रखा है। वह अपने नाम के साथ अधिवक्ता लिखने के हकदार हैं। शादाब का आरोप है कि बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव स्नेह त्यागी और वर्तमान पदाधिकारियों ने नाहर सिंह यादव के इशारे पर उनकी सदस्यता निरस्त की है।
शादाब चौधरी के भाई की जमानत का था मामला
29 अक्टूबर को शादाब चौधरी के बड़े भाई की जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी थी। नाहर सिंह यादव दूसरे पक्ष की ओर से पैरवी करने पहुंचे थे। इसी मामले में जिला जज और एडवोकेट नाहर सिंह यादव के बीच नोंकझोंक हुई थी। शादाब चौधरी का आरोप है मेरे भाई का मामला होने के चलते मेरी सदस्यता निरस्त कर दी गई।