Ghaziabad News : गाजियाबाद में आज मुरादनगर गंगनहर पर एक दुखद हादसा हो गया। नहाने पहुंचे एक परिवार का लाडला मां की आंखों की सामने बह गया और मां शोर मचाने के लिए अलावा कुछ न कर सकी। युवक हालांकि तैरना जानता और तैरकर गंगनहर पार करने का प्रयास कर रहा था, इसी बीच वह गहरे पानी में डूबकी खा गया और मां रोती- पीटती रह गई। गोताखोर उसे तलाश करने के प्रयास में जुटे हैं।
बहरामपुर निवासी आर्यन मां के साथ नहाने पहुंचा था
गाजियाबाद के विजयनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत बहरामपुर इलाके में रहने वाला आर्यन (22) अपनी मां के साथ मुरादनगर में गंगनहर पर नहाने पहुंचा था। वहां मां- बेटे ने पूजा अर्चना भी की। इसी दौरान आर्यन ने तैरकर नहर पार करने की बात कहते हुए छलांग लगा दी। मां उसे पुकारती रह गई। पर आर्यन नहीं रुका और तैरते हुए आगे बढ़ा और कुछ देर में गहरे पानी में जाकर डुबकी खा गया।
युवक को खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलाई
महिला की आवाज सुनकर गोताखोरों ने आर्यन की तलाश शुरू की लेकिन वह कहीं हाथ नहीं आया। आर्यन को तलाशने के प्रयास अभी भी जारी हैं। एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि नहर में डूबे युवक को तलाशने के एनडीआरएफ से मदद मांगी गई है। एनडीआरएफ के गोताखोर गंगनहर में युवक को तलाश करेंगे।