गाजियाबाद की हवा थोड़ी सुधरी, पर स्कूल अभी भी रहेंगे बंद, दफ्तरों का समय बदला

सतर्कता जरूरी : गाजियाबाद की हवा थोड़ी सुधरी, पर स्कूल अभी भी रहेंगे बंद, दफ्तरों का समय बदला

गाजियाबाद की हवा थोड़ी सुधरी, पर स्कूल अभी भी रहेंगे बंद, दफ्तरों का समय बदला

Tricity Today | DM Ghaziabad Indra Vikram Singh

Ghaziabad News : गाजियाबाद की हवा की सेहत में थोड़ा सुधार आया है लेकिन अभी भी प्रदूषण का स्तर अस्वास्थ्यकर बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा गुरुवार शाम जारी की गई 24 घंटे क‌ी रिपोर्ट के मुताबिक गाजियाबाद का एक्यूआई 291 था। इस “पुअर” श्रेणी में माना जाता है लेकिन राहत की बात यह है कि यह‌ “सीवियर” से “पुअर) हुआ है। हालांकि एक्यूआई में सुधार के बाद भी 12वीं तक के स्कूल- कालेज अभी बंद  ही रहेंगे। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने प्रदूषण के चलते सरकारी कार्यालयों के समय में भी परिवर्तन किया है।

सरकारी आफिस साढ़े 10 बजे खुलेंगे
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की ओर से जारी किए गए आदेश में राज्य सरकार के कार्यालयों के खुलने का समय साढ़े 10 बजे कर दिया गया है, छुट्टी का समय साढ़े पांच बजे रहेगा।  इसके साथ ही नगर निगम के अधीन आने वाले कार्यालय साढ़े नौ बजे खुलेंगे और साढ़े चार बजे छुट्टी होगी। कार्यालयों का बदला हुआ समय शुक्रवार से ही लागू हो जाएगा। ग्रैप-4 लागू होने के चलते नगर निगम का काम काफी बढ़ गया है। साफ- सफाई और छिड़काव निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही खुले स्थानों पर पड़े बिल्डिंग मेटीरियल पर कार्रवाई की जिम्मेदारी भी नगर निगम की है।

ऑनलाइन ही चलेंगी कक्षाएं
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि गाजियाबाद में प्रदूषण की ‌स्थिति थोड़ी काबू हुई है लेकिन अभी भी 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे और कक्षाएं ऑनलाइन ही चलेंगी। बता दें कि स्कूल खुलने से हजारों की संख्या में बसें सड़कों पर उतरती हैं, इसके साथ ही प्रदूषिण हवा में बच्चों का घर से बाहर निकलना भी खतरनाक है। डीएम ने स्पष्ट किया है कि अभी कोई भी स्कूल नहीं खुलेगा। इसके लिए उन्हें अगले आदेश का इंतजार करना है और पढ़ाई ऑनलाइन ही जारी रखनी है, बच्चों की सेहत का मामला गंभीर मामला है।

ग्रैप-4 से आई गाजियाबाद में सांस
ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू होने के बाद गाजियाबाद के एक्यूआई में सुधार आया है। हालांकि गाजियाबाद से सटे दिल्ली के आनंद विहार में हवा अभी भी सीवियर बनी हुई है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) के मुताबिक शुक्रवार की सुबह इंदिरापुरम का एक्यूआई गाजियाबाद में सबसे बेहतर रहा। इंदिरापुरम का एक्यूआई 241 दर्ज किया गया, वसुंधरा का 335, संजय नगर का एक्यूआई 247 दर्ज किया गया। यूपीपीसीबी के मुताबिक गुरुवार को भी गाजियाबाद में इंदिरापुरम की हवा की सेहत सबसे अच्छी बताई गई थी। गुरुवार को इंदिरापुरम का एक्यूआई 203 तक आ गया था।

लोनी की हवा में भी सुधार
गाजियाबाद में लोनी सबसे प्रदूषित है, लेकिन अब लोनी की हवा भी सुधरी है। गुरुवार को लोनी में एक्यूआई 400 के आसपास था लेकिन शुक्रवार की सुबह यूपीपीसीबी के के मुताबिक लोनी का एक्यूआई में 323 दर्ज किया गया। बता दें कि लोनी की हवा एक सप्ताह से सीवियर श्रेणी में ही चल रही थी। दो दिन पहले 500 के पार चला गया था। दरअसल लोनी में बड़े पैमाने पर अवैध फैक्टरियां हैं जिनमें तार जलाया जाता है। इसकी शिकायत विजिलेंस कमेटी की बैठक में भी की गई थी।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.