Ghaziabad News : गाजियाबाद में एक साल में 12 मंदिर तोड़ने जाने का बाद बवाल मच गया। विश्व हिंदू परिषद ने गाजियाबाद नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। परिषद का आरोप है नगर निगम ने पिछले करीब 1 साल में 12 मंदिर तोड़े हैं। अब इस मुद्दे को लेकर 10 मई को नगर निगम का घेराव किया जाएगा।
आखिर ऐसी क्या थी मजबूरी
विश्व हिंदू परिषद के गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग ने बताया कि विवेकानंद नगर में स्थित मंदिर को नगर निगम ने तोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर पूरा हिंदू समाज आहत है। आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी कि अचार संहिता के अंदर यह कार्रवाई की गई। आलोक गर्ग ने आरोप लगाया कि 1 साल के अंदर निगम 12 मंदिर तोड़ चुका है। विश्व हिंदू परिषद के नेता आलोक गर्ग के मुताबिक 10 तारीख में नगर निगम को घेर कर हम बैठ जाएंगे और वही जवाब मांगेंगे।
अब मंदिर तोड़ा तो होगा आंदोलन
महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर निगम की मनमानी स्वीकार नहीं की जाएगी। अगर आगे उसने किसी भी मंदिर को तोड़ने की कोशिश की तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।