Tricity Today | पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते डीसीपी सुरेंद्र नाथ तिवारी।
Ghaziabad News : ग्रामीण जोन की स्वाट टीम और मुरादनगर व मधुबन बापूधाम थाना पुलिस ने महिलाओं से कुंडल लूटने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने का दावा किया है। अभियुक्त ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को खेत खलिहानों में काम करते समय या आते- जाते समय निशाना बनाता था। निवाड़ी, मुरादनगर और मधुबन- बापूधाम थानाक्षेत्र में लगातार एक बाइक सवार द्वारा कुंडल लूट की घटनाओं को अंजाम दिए जाने से परेशान गाजियाबाद पुलिस ने शातिर की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
पंजाब के बटाला का निकला शातिर कुंडल चोर
डीसीपी रूरल सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर की मदद से कुंडल लुटेरे को ट्रेस किया है। जितेंद्र उर्फ रवि उर्फ विजय पुत्र फकीरचंद को उसके पंजाब के गुरदासपुर जनपद स्थित कतीब बटाला गांव से गिरफ्तार किया है। डीसीपी ने बताया कि वह गुरदासपुर से गाजियाबाद तक मोटरसाइकिल से आना जाना करता था और इस दौरान राह चलती महिलाओं के कानों से सोने के कुंडल लूट लेता था।
सोने के 10 कुंडल बरामद
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से सोने के 10 कुंडल, घटनाओं में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और 2320 रुपये बरामद किए हैं। अभियुक्त ने गाजियाबाद के निवाड़ी, मुरादनगर और मधुबन थानाक्षेत्र के अलावा गौतमबुद्धनगर की दादरी और बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है।
तीन दिन में दो वारदातें होने से मचा था हड़कंप
डीसीपी रूरल सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि 30 सितंबर, 2024 को थाना मुरादनगर थानाक्षेत्र में सुबह के समय बाइक सवार लुटेर द्वारा गली में टहलते समय बुजुर्ग महिला से कानों के कुंडल लूट लिए गए थे। उसके तीन दिन बाद 2 अक्टूबर को एक महिला को खेत की ओर जाते समय बाइक सवार ने तमंचा दिखाकर कानों से कुंडल लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। तीन दिन के अंतर पर एक ही तरह की दो घटनाएं होने से हड़कंप मच गया था।
सिहानी गांव में ले रखा था किराए का कमरा
डीसीपी के मुताबिक डीसीपी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि पंजाब से गिरफ्तार करके लाए गए अभियुक्त जितेंद्र ने पूछताछ में बताया कि गाजियाबाद के सिहानी गांव में किराये पर कमरा लेकर वह दो माह से रह रहा था। वारदात को अंजाम देने के बाद पंजाब चला जाता था। उसने बताया कि बरामद कुंडल थाना निवाडी, मुरादनगर और मधुबन बापूधाम क्षेत्रों से लूटे गए थे।
पत्नी के जरिए सुनारों को बेचे कुंडल
डीसीपी के मुताबिक अभियुक्त ने अन्य घटनाओं से संबंधित कुंडल व टॉप्स अपनी पत्नि के माध्यम से सुनार शिवम पुत्र संजय निवासी सुभाष नगर, थाना नंदग्राम व अर्श वर्मा पुत्र स्व. राजीव वर्मा निवासी घूकना को बिकवा दिये थे। सुनार शिवम लुधियाना का रहने वाला है। लूटकर जो पैसे मिले उनमें से 50 हजार रुपये की लधयाना से मोटरसाइकिल खरीद। नंबर प्लेट बदलकर वह इसी मोटरसाइकिल से वारदातों को अंजाम देता था।