Ghaziabad News : गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र के चितौड़ा पुल के पास मंगलवार दोपहर एक महिला का शव नहर में तैरता हुआ मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को नहर से बाहर निकालकर शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन पहचान नहीं हो पाई। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को नहर में फेंका गया है।
ये है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब 11:30 बजे सूचना मिली कि गंगनहर में चितौड़ा पुल से पहले नहर में एक महिला का शव तैर रहा है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश की, काफी कोशिश के बाद भी मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतका की करीब उम्र 60 वर्ष है। देखने शव कई दिन पुराना लग रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस का बयान
एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि एक 60 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया है। शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। आसपास के थानों व अन्य जिलों की पुलिस को भी महिला का शव मिलने की सूचना देदी गई है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।