बंद पड़े ढाबे में कमर्शियल गैस सिलेंडर ने पकड़ी चिंगारी, स्वाहा हो गई आठ दुकानें

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगी भीषण आग : बंद पड़े ढाबे में कमर्शियल गैस सिलेंडर ने पकड़ी चिंगारी, स्वाहा हो गई आठ दुकानें

बंद पड़े ढाबे में कमर्शियल गैस सिलेंडर ने पकड़ी चिंगारी, स्वाहा हो गई आठ दुकानें

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगी भीषण आग

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चार मूर्ति गोलचक्कर के पास बने हिंडन नदी के किनारे बने मार्केट में सुबह भीषण आग लग गई। आग चपेट में छह ढाबा सहित दो दुकान आ गई हैं।  सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और कोतवाली बिसरख पुलिस मौके पर पहुंच गई। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
शार्ट सर्किट के कारण लगी आग ढाबे में मौजूद कमर्शियल गैस सिलेंडर कारण आग तेजी से फैली और भारी मशक्कत के बाद दमकल की दस गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि जांच से पता चला है कि शेर ए पंजाब नामक ढाबा बंद था और ढाबे में कमर्शियल सिलेंडर भारी मात्रा में रखे थे और उनमें शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी, सिलेंडरों को बाहर निकालने के बाद आग पर काबू पाया गया है। इसमें कोई हाताहत नहीं है और कोई जानहनि नहीं हुई है।  दमकल की 10 गाड़ियों की मदद से करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.