Greater Noida West : त्यौहार का सीजन शुरू हो गया है। दिवाली से पहले लोग अपने घरों की सफाई कर रहे हैं। अपनी मम्मी के साथ बच्चे भी घर की सफाई में लग जाते हैं। घर का कोई कोना ना छूटे, इसका विशेष ध्यान रखा जाता है। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक हाउसिंग सोसाइटी से हैरान कर देने वाली फोटो सामने आई है। इस फोटो को देखकर आप भी चिंता में पड़ जाओगे कि दिवाली के सफाई इतनी ज्यादा हो गई कि अपनी जान की बाजी तक लगा दी। यह फोटो एक व्यक्ति ने "ट्राईसिटी टुडे" के साथ साझा किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि लोग ज्यादा चमक के चक्कर में जिंदगी की चमक खोने को भी तैयार है।
बिना सुरक्षा के इंतजाम मौत को दावत
यह फोटो ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित गौर सौंदरम हाउसिंग सोसायटी का है। एक व्यक्ति ऊंचाई पर स्थित एक फ्लैट की बालकनी में शीशे को खोलकर खड़ा हुआ है और ग्रिल पर चढ़कर शीशे साफ कर रहा है। व्यक्ति ने सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं किए हैं। मतलब, अगर हल्का सा भी पैर फिसल गया तो सीधा नीचे जाएगा और ऑन द स्पॉट मौत हो सकती है। व्यक्ति को यह पता होगा की हल्की सी गलती कितनी भारी पड़ सकती है, लेकिन उसके बावजूद भी दिवाली के मौके पर घर की चमक कम नहीं होनी चाहिए। चाहे जिंदगी से हाथ धोना पड़े।
हल्की सी गलती निकाल सकती है दिवाला
इस फोटो को लेकर सोसाइटी में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग अलग-अलग तरीके के कमेंट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि क्या घर से धूल-मिटटी हटाना इतना जरूरी हो गया कि जिंदगी की बाजी लगा देंगे? हाउसिंग सोसाइटी के कुछ लोगों का यह भी कहना है कि जो व्यक्ति फोटो में दिखाई दे रहा है। वह बाहरी व्यक्ति है। इस पर लोगों ने फ्लैट मालिक पर सवाल खड़ा किया है। खैर वजह जो भी हो, लेकिन निवासियों ने इसको लेकर चिंता जाहिर की है।