Tricity Today | ग्रेटर नोएडा वेस्ट में युवक का मिला शव
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के मिलक लच्छी गांव के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किये लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि युवक की मौत अधिक शराब पीने की वजह से हुई है।
कोतवाली बिसरख प्रभारी अनीता चौहान ने बताया कि गुरुवार शाम मिलक लच्छी गांव के पास एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि युवक शराब के नशे में इधर-उधर घूमता रहता था।
आशंका के अधिक शराब पीने की वजह से युवक की मौत हुई है। मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस मृतक के शव की पहचान करने का प्रयास कर रही है।