Greater Noida West : नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सड़कों पर जाम लगना अब आम हो गया है। शहर के लोगों को सुबह शाम दफ्तर आते-जाते समय जाम से जूझना पड़ता है। कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। लोग अक्सर जाम की फोटो सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं। ऐसे में सामाजिक संगठन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के साथ मुलाकात कर, ग्रेनो वेस्ट में लग रहे जाम से अवगत करवाया है।
सुबह-शाम जाम
काफी संख्या में लोग ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर रुख कर रहे हैं। यहां रहकर एनसीआर में नौकरी कर रहे हैं। एक मूर्ति चौराहे पर सुबह-शाम वाहन की गति धीमी रहती है। नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान की अगुवाई में नेफोमा प्रतिनिधि मंडल ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जीएम प्रोजेक्ट केआर वर्मा से मीटिंग कर, एक मूर्ति मार्ग पर अंडरपास बनवाने की मांग की है। अंडरपास बनवाने की अपील
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि ग्रेनो वेस्ट के एक मूर्ति चौराहे पर आए दिन भारी-भरकम जाम लगता है। ग्रेनो वेस्ट में रहने वाले सैकड़ों लोग हर दिन नोएडा और दिल्ली जाते हैं। जाम के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। सही व्यवस्था ना होने के वजह से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात कर एक मूर्ति चौक पर अंडरपास बनवाने की अपील की है। जिससे ग्रेनो वेस्ट के निवासियों को राहत मिल सके।