Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अपराधियों ने एक बार फिर वारदात को अंजाम दिया है। ऑटो में सवार एक महिला से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़ित महिला ने बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई। ऊपर से उसके चोट भी लग गई। इस मामले में पीड़िता की शिकायत के आधार पर देर रात को ही मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
सेक्टर-70 जा रही थी महिला
बिसरख थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित महागुण माइवुड्स हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाली ज्योति मौर्य ऑटो में सवार होकर नोएडा सेक्टर-70 जा रही थी। रास्ते में गौर मॉल के पास बाइक सवार बदमाश ऑटो में बैठी महिला के करीब आए और उसके हाथ से आईफोन छीन कर ले गए। महिला ने जल्दबाजी में ऑटो से उतरकर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान महिला गिर गई और उसके हाथ में चोट लग गई।
रात 8:30 बजे की घटना
पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी तुरंत महिला ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की मौके पर पहुंची और पीड़िता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि यह घटना 13 नवंबर की रात करीब 8:30 बजे की है। बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने में स्पोर्ट्स बाइक का इस्तेमाल किया था। पुलिस का कहना है कि इस मामले में दो टीमों का गठन करके आरोपियों की तलाश की जा रही है।