Greater Noida west : नोएडा में बुधवार रात थाना बिसरख पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस पर की फायरिंग
सेंट्रल नोएडा डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बिसरख पुलिस की टीम एटीएस चौराहे के पास चेकिंग कर रही थी। टीम ने बाइक सवार संदिग्ध को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया तो बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसकी पहचान रिजवान उर्फ शाहरुख निवासी नरसलघाट, थाना कोतवाली नगर, जिला बुलंदशहर के रूप में हुई है।
नोएडा और गाजियाबाद में की वारदात
पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, एक बाइक और पांच हजार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में बदमाश ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने विजय नगर, गाजियाबाद क्षेत्र में एक चेन स्नेचिंग की थी और नोएडा से एक बाइक चोरी की थी।