Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित 16 एवेन्यू हाउसिंग सोसाइटी में एओए का चुनाव हुआ। सोसाइटी में "परिवर्तन टीम" और "समर्पण टीम" के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें परिवर्तन टीम ने जीत हासिल की। पिछले वर्ष भी परिवर्तन टीम एओए बनी थीं। सोसाइटी में पहली बार एओए का चुनाव वर्ष 2019 में हुआ था।
विजेताओं ने दिया यह आश्वासन
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तमात समस्याएं हैं। जिनको लेकर लोग अधिकतर प्रदर्शन करते रहते हैं। हालांकि, एओए बनने के बाद 16 एवेन्यू हाउसिंग सोसाइटी में समस्याएं काफी कम हुई। विजेताओं का कहना है कि सोसाइटी के निवासियों ने हम पर विश्वास जताया है, इसलिए हम उनका विश्वास खत्म नहीं होने देंगे। हर समस्या का समाधान होगा, सुरक्षा से लेकर मेंटेनेंस तक हर प्रकार की सुविधा निवासियों को दी जाएगी।