गौर सिटी 16th एवेन्यू में नई एओए का चुनाव, परिवर्तन टीम ने फिर मारी बाजी

Greater Noida West : गौर सिटी 16th एवेन्यू में नई एओए का चुनाव, परिवर्तन टीम ने फिर मारी बाजी

गौर सिटी 16th एवेन्यू में नई एओए का चुनाव, परिवर्तन टीम ने फिर मारी बाजी

Tricity Today | Greater Noida West

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित 16 एवेन्यू हाउसिंग सोसाइटी में एओए का चुनाव हुआ। सोसाइटी में "परिवर्तन टीम" और "समर्पण टीम" के बीच मुकाबला हुआ।  जिसमें परिवर्तन टीम ने जीत हासिल की। पिछले वर्ष भी परिवर्तन टीम एओए बनी थीं। सोसाइटी में पहली बार एओए का चुनाव वर्ष 2019 में हुआ था।

विजेता टीम
सुरेश मकरू : 856
अमित चौहान : 797
अमित पांडे : 766
आशुतोष कुमार : 740
जेड दिनेश गुप्ता : 726
प्रियंका अग्रवाल : 703
आशुतोष राय : 689
अजय द्विवेदी : 678
योगेश शर्मा : 663
जीके नारायण : 617

विजेताओं ने दिया यह आश्वासन
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तमात समस्याएं हैं। जिनको लेकर लोग अधिकतर प्रदर्शन करते रहते हैं। हालांकि, एओए बनने के बाद 16 एवेन्यू हाउसिंग सोसाइटी में समस्याएं काफी कम हुई।  विजेताओं का कहना है कि सोसाइटी के निवासियों ने हम पर विश्वास जताया है, इसलिए हम उनका विश्वास खत्म नहीं होने देंगे। हर समस्या का समाधान होगा, सुरक्षा से लेकर मेंटेनेंस तक हर प्रकार की सुविधा निवासियों को दी जाएगी।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.