अपराधियों के साथ अब कुत्तों से भी रक्षा करेगी पुलिस, इस सोसाइटी के निवासियों ने मांगी मदद

Greater Noida West : अपराधियों के साथ अब कुत्तों से भी रक्षा करेगी पुलिस, इस सोसाइटी के निवासियों ने मांगी मदद

अपराधियों के साथ अब कुत्तों से भी रक्षा करेगी पुलिस, इस सोसाइटी के निवासियों ने मांगी मदद

Tricity Today | सोसाइटी के निवासियों ने किया प्रदर्शन

Greater Noida West : ऐस सिटी के निवासी इन दिनों आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान हैं। सोसाइटी में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और उनके आक्रामक व्यवहार ने बच्चों के साथ बुजुर्गों के लिए बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। हालात इतने बिगड़ गए कि सैकड़ों निवासियों ने शनिवार को चौकी और थाने जाकर इन कुत्तों से निजात दिलाने की गुहार लगाई।  

कुत्तों के हमले से घायल वृद्ध महिला
हाल ही में सोसाइटी के C टावर की एक वृद्ध महिला पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना के बाद सोसाइटी में डर का माहौल बन गया है। बच्चों और बुजुर्गों ने पार्क में जाना बंद कर दिया है। निवासी फ्लैट्स के भीतर ही रहने को मजबूर हैं।  

सुरक्षा कर्मियों को विरोध का सामना
जब भी सोसाइटी के सुरक्षा कर्मी आवारा कुत्तों को बाहर निकालने की कोशिश करते हैं। कुछ कुत्ता प्रेमी इसका विरोध करते हैं। वे न केवल सुरक्षा कर्मियों से झगड़ा करते हैं, बल्कि PETA में शिकायत करने और FIR दर्ज कराने की धमकी भी देते हैं। सुरक्षा कर्मियों को अनजान नंबरों से फोन कर धमकाया भी जा रहा है।  

थाने में शिकायत, समाधान की मांग
आवारा कुत्तों की समस्या का कोई समाधान न होता देख शुक्रवार को सैकड़ों निवासियों ने पुलिस चौकी और थाने में शिकायत दर्ज कराई। निवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि कुत्तों की बढ़ती समस्या को लेकर जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए जाएं। सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि वे किसी भी जानवर के प्रति असंवेदनशील नहीं हैं, लेकिन इस समस्या का समाधान जरूरी है। उन्होंने मांग की है कि आवारा कुत्तों को पकड़कर उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाए और सोसाइटी में उनकी आवाजाही पर रोक लगाई जाए।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.