Greater Noida News : राइज प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के पॉम स्ट्रीट और मैडिसन स्क्वायर मार्केट के दुकानदारों ने 23 नवंबर को अवैध व्यावसायिक गतिविधियों के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन बिल्डर द्वारा कॉमन एरिया में अवैध कियोस्क, मोती महल रेस्टोरेंट और नौश कैफे जैसी व्यावसायिक गतिविधियों के खिलाफ आयोजित किया गया। जो लंबे समय से संचालित हो रही हैं।
अवैध गतिविधियों से बढ़ी परेशानी
दुकानदारों का कहना है कि इन अवैध गतिविधियों के कारण बाजार में आने-जाने वाले लोगों के लिए रास्ता बाधित हो गया है। इसके अलावा अवैध बिजली, पानी और गैस कनेक्शन की वजह से यहां लोगों की सुरक्षा से भी खिलवाड़ किया जा रहा है। दुकानदारों ने इस संबंध में कई बार स्थानीय पुलिस स्टेशन और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बिल्डर कार्यालय में जताया विरोध
धरना प्रदर्शन के बाद दुकानदारों ने राइज बिल्डर के मार्केटिंग ऑफिस पहुंचकर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बिल्डर की मार्केटिंग और मेंटेनेंस टीम के अधिकारियों से मुलाकात कर अवैध गतिविधियों और अन्य समस्याओं को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। दुकानदारों ने स्पष्ट किया कि यदि इन समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया तो विरोध प्रदर्शन और तेज किया जाएगा।
समस्याओं का समाधान नहीं होने से नाराजगी
दुकानदारों ने यह भी आरोप लगाया कि बिल्डर ने वर्षों से उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया है। उनका कहना है कि अवैध गतिविधियों के कारण न केवल उनकी दुकानदारी प्रभावित हो रही है। बल्कि बाजार की प्रतिष्ठा पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है। दुकानदारों ने इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से प्रशासन और बिल्डर से मांग की है कि इन अवैध गतिविधियों को तुरंत रोका जाए।