बीच सड़क पर हाथ में पिस्टल लिए लोगों को धमकाता दिखा, पुलिस ने पहुंचाया हवालात 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट से वायरल वीडियो : बीच सड़क पर हाथ में पिस्टल लिए लोगों को धमकाता दिखा, पुलिस ने पहुंचाया हवालात 

बीच सड़क पर हाथ में पिस्टल लिए लोगों को धमकाता दिखा, पुलिस ने पहुंचाया हवालात 

Trciity Today | बीच सड़क पर हाथ में पिस्टल लिए लोगों को धमकता दिखा

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक खुलेआम सड़क पर पिस्टल लहराते हुए लोगों को धमकाता नजर आ रहा है। यह घटना सार्वजनिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। ये है पूरा मामला 
वायरल हो रहे 17 सेकंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि लगभग 10-12 लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। विशेष रूप से चिंताजनक यह है कि एक युवक न केवल पिस्टल लहरा रहा है, बल्कि दूसरे व्यक्ति को धक्का भी दे रहा है। यह घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक सार्वजनिक स्थान की बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय निवासियों में भी चिंता की लहर दौड़ गई। कई लोगों ने इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई 
घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस तुरंत हरकत में आई। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि यह वीडियो पुराना है और इस संबंध में थाना बिसरख में पहले से ही मामला दर्ज है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में शामिल अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली गई है।  पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे इस तरह की किसी भी घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.