ग्रेटर नोएडा में तैनात IAS अन्नपूर्णा गर्ग को योगी आदित्यनाथ ने बुलाया लखनऊ, देखिए पूरी लिस्ट

यूपी में 13 आईएएस अफसरों के तबादले : ग्रेटर नोएडा में तैनात IAS अन्नपूर्णा गर्ग को योगी आदित्यनाथ ने बुलाया लखनऊ, देखिए पूरी लिस्ट

ग्रेटर नोएडा में तैनात IAS अन्नपूर्णा गर्ग को योगी आदित्यनाथ ने बुलाया लखनऊ, देखिए पूरी लिस्ट

Tricity Today | IAS अन्नपूर्णा गर्ग

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में करीब 10 महीना तक रही आईएएस अधिकारी अन्नपूर्णा घर का ट्रांसफर हो गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनको लखनऊ बुला लिया है। अन्नपूर्णा गर्ग को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग में विशेष सचिव (लखनऊ) की जिम्मेदारी दी गई है। उसके साथ 13 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर हुए हैं। जिनकी लिस्ट लखनऊ से जारी की गई।

कौन हैं अन्नपूर्णा गर्ग
अन्नपूर्णा गर्ग हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाली हैं। अन्नपूर्णा ने 10वीं गीता कान्वेंट स्कूल से और 12वीं एमवीएन सेक्टर-17 से पास की। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। अन्नपूर्णा गर्ग के पिता राजेंद्र गर्ग बिजनेसमैन हैं, जबकि मां मीना गर्ग हाउस वाइफ हैं। अन्नपूर्णा गर्ग ने सिविल सेवा परीक्षा-2015 में 68वीं रैंकिंग हासिल की थी। उन्होंने तीसरे प्रयास में यह सफलता मिली थी। वह वर्ष 2016 बैच की आईएएस अधिकारी है। इससे पहले अन्नपूर्णा गर्ग ने बागपत, बलिया, कुशीनगर और लखनऊ में कार्य किया हैं। वह बीते 17 अक्टूबर 2023 को ग्रेटर नोएडा की एसीईओ बनकर आई थीं। अब उनका ग्रेटर नोएडा से भी ट्रांसफर हो गया है। 

के.विजयेंद्र पांडियन को बड़ी जिम्मेदारी
के.विजयेंद्र पांडियन को उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग का नया आयुक्त और निदेशक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा पांडियन को उत्तर प्रदेश राज्य वस्त्र निगम लिमिटेड, स्टेट स्पिनिंग कंपनी लिमिटेड, स्टेट यार्न कंपनी लिमिटेड, सहकारी कताई मिल्स संघ लिमिटेड और उत्तर प्रदेश वित्त निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रतीक्षारत मिनिस्ती एस को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है।

एम अरून्मोली को आगरा भेजा
आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और संभागीय खाद्य नियंत्रक अनिता यादव को प्रतीक्षारत रखते हुए गोंडा की मुख्य विकास अधिकारी एम अरून्मोली को आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर भेजा गया है। अलीगढ़ की मुख्य विकास अधिकारी और संभागीय खाद्य नियंत्रक आकांक्षा राणा को कुंभ मेला प्राधिकरण की विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किया गया है।

इनका भी हुआ फेरबदल
बहराइच की मुख्य विकास अधिकारी राम्या आर को विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के पद पर तैनात किया गया है। उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक मुकेश चंद्र को बहराइच का मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है। कुशीनगर की संयुक्त मजिस्ट्रेट अंकिता जैन को गोंडा, बुलंदशहर की संयुक्त मजिस्ट्रेट डॉ.दिव्या मिश्रा को प्रतापगढ़ और कानपुर नगर के संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रखर कुमार सिंह को अलीगढ़ का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। प्रतापगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा को उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड का संयुक्त प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। प्रतीक्षारत अरविंद सिंह को राजस्व परिषद में अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.