Greater Noida News : ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के चलते हुए सड़क हादसे में 19 लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना इकोटेक-3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। जहां एक खड़े ट्रक में पीछे से तीन वाहनों ने टक्कर मार दी। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है।
कैसे हुआ हादसा
गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह कोहरे के कारण दृश्यता कम होने की वजह से हुआ। पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। थाना इकोटेक-1 पुलिस ने बताया, “मौके पर पुलिस बल तैनात है। सभी चोटिल व्यक्तियों को अस्पताल भेज दिया गया है। यातायात व्यवस्था को सामान्य कर दिया गया है और अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।”
घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घने कोहरे के कारण वाहन चालक को खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया, जिसके चलते एक के बाद एक तीन वाहन आपस में टकरा गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन पुलिस ने तुरंत पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया। घटना के बाद एक्सप्रेसवे पर यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद कुछ ही समय में व्यवस्था सामान्य कर दी गई।
सावधानी की अपील, कोहरे से बढ़ती दुर्घटनाएं
गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कोहरे के मौसम में वाहन चालकों से सतर्क रहने और गति नियंत्रित रखने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि दृश्यता कम होने के कारण सड़क हादसों की आशंका बढ़ जाती है और सतर्कता ही इसका समाधान है। सर्दियों में कोहरे के कारण सड़क हादसों में बढ़ोतरी हो जाती है। प्रशासन लगातार अपील कर रहा है कि वाहन चालक कोहरे के दौरान गाड़ी चलाने में विशेष सतर्कता बरतें और गति धीमी रखें।