24 Member Austrian Government Delegation Presents Ambitious Investment Plans In Uttar Pradesh Greater Noida
ऑस्ट्रिया का यूपी में निवेश का बड़ा प्रस्ताव : टूरिज्म और टेक्नोलॉजी पर रहेगा फोकस, ग्रेटर नोएडा में ऑस्ट्रियाई निवेशकों को दिखाए गए विकास के नए रास्ते
Tricity Today | ऑस्ट्रिया का यूपी में निवेश का बड़ा प्रस्ताव
ग्रेटर नोएडा पहुंचा ऑस्ट्रिया का सरकारी प्रतिनिधिमंडल
इनवेस्ट यूपी, नोएडा, ग्रेनो व यीडा ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर दिया प्रस्तुतिकरण
प्रतिनिधिमंडल ने यूपी में साझा निवेश व परस्पर सहयोग की इच्छा जताई
नोएडा, ग्रेनो, यीडा के इंफ्रा को सराहा, भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठाया
Greater Noida News : ऑस्ट्रिया के 24 सदस्यीय सरकारी प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश में निवेश की महत्वाकांक्षी योजनाएं पेश कीं। गुरुवार को ग्रेटर नोएडा में आयोजित बैठक में प्रतिनिधिमंडल ने टूरिज्म, स्टार्टअप, कौशल विकास, अनुसंधान, ड्रोन और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में निवेश की रुचि दर्शाई।
ग्रेटर नोएडा के सीईओ अवसरों को रेखांकित किया
टाइरोल इकोनॉमिक चैंबर के वाइस प्रेसीडेंट मैनफ्रेड प्लेजर के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने यूपी के विभिन्न विकास प्राधिकरणों और इन्वेस्ट यूपी के अधिकारियों द्वारा दिए गए प्रस्तुतीकरण की सराहना की। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने प्रदेश की अपार संभावनाओं पर प्रकाश डाला, विशेष रूप से मथुरा, काशी और अयोध्या में पर्यटन के अवसरों को रेखांकित किया।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण को सराहा
राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन पर जोर दिया और प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की। प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के बुनियादी ढांचे को भी सराहा। बैठक में ऑस्ट्रियाई प्रतिनिधिमंडल ने परस्पर सहयोग और संयुक्त उद्यम स्थापित करने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने टूरिज्म, स्टार्टअप, कौशल विकास, अनुसंधान, ड्रोन और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में निवेश की संभावनाएं तलाशने की अपनी रुचि दर्शाई।
यह लोग रहे मौजूद
बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ प्रेरणा सिंह, यीडा की एसीईओ श्रुति, नोएडा के एसीईओ संजय खत्री, इनवेस्ट यूपी से अनिरुद्ध क्षत्रिय सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। यह बैठक यूपी और ऑस्ट्रिया के बीच आर्थिक सहयोग के नए अध्याय की शुरुआत का संकेत देती है, जो दोनों पक्षों के लिए लाभदायक साबित हो सकती है।