शिवालिक होम्स सोसाइटी में नया विवाद शुरू, महिलाएं बोलीं- घर में भी हमारी सुरक्षा को खतरा

ग्रेटर नोएडा का मुद्दा : शिवालिक होम्स सोसाइटी में नया विवाद शुरू, महिलाएं बोलीं- घर में भी हमारी सुरक्षा को खतरा

शिवालिक होम्स सोसाइटी में नया विवाद शुरू, महिलाएं बोलीं- घर में भी हमारी सुरक्षा को खतरा

Tricity Today | शिवालिक होम्स सोसाइटी

Greater Noida News : सूरजपुर में स्थित शिवालिक होम्स सोसाइटी में निवासियों ने बिल्डर और मेंटेनेंस एजेंसी के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है। लंबे समय से लिफ्ट, बिल्डिंग मेंटेनेंस, अग्निशमन और सुरक्षा सेवाओं की समस्याओं का सामना कर रहे निवासियों ने समाधान न मिलने के कारण मेंटेनेंस चार्ज देना बंद कर दिया।

बिल्डर और सुरक्षा कर्मियों पर गंभीर आरोप 
रेसिडेंट्स का कहना है कि जब उन्होंने अपने मुद्दों को लेकर बिल्डर से बातचीत करने की कोशिश की तो कोई ठोस समाधान नहीं मिला। सोसाइटी की एक निवासी योगिता ने बताया कि जब घर के पुरुष सदस्य अपने काम पर जाते हैं, तब बिल्डर के निर्देश पर सुरक्षा गार्ड और सफाई कर्मचारी उनके फ्लैट पर भेजे जाते हैं। उनसे मेंटेनेंस चार्ज वसूलने के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। 

कौन सुनेगा हमारी समस्या
एक अन्य निवासी अनिल ने बताया कि उन्होंने बिल्डर के प्रतिनिधियों के साथ कई बार बैठकर इन समस्याओं पर चर्चा की, लेकिन हर बार मेंटेनेंस मैनेजर राहुल का यही जवाब होता है कि "आप जहां शिकायत करना चाहें करें। इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।" अब स्थिति ऐसी हो गई है कि महिलाएं दिन के समय घर में अकेली होती हैं और असुरक्षित महसूस करने लगी हैं। निवासियों ने प्रशासन से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

अब योगी आदित्यनाथ के पास जाएगा मामला
अनंत निवासी का कहना है कि उन्होंने जिलाधिकारी प्रशासन, सुरक्षा विभाग, इलेक्ट्रिकल लिफ्ट विभाग और UPSIDA को लिखित में अपनी शिकायतें भेजी हैं। उसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस स्थिति को देखते हुए सोसाइटी के निवासी अब मुख्यमंत्री से अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं और दोषी एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.