ग्रेटर नोएडा में बारिश से चौथे दिन का खेल भी धुला, पानी निकासी का सारा सिस्टम धराशायी, बाउंड्री के पास भरा पानी

Afg vs Nz test Breaking : ग्रेटर नोएडा में बारिश से चौथे दिन का खेल भी धुला, पानी निकासी का सारा सिस्टम धराशायी, बाउंड्री के पास भरा पानी

ग्रेटर नोएडा में बारिश से चौथे दिन का खेल भी धुला, पानी निकासी का सारा सिस्टम धराशायी, बाउंड्री के पास भरा पानी

Tricity Today | अभी भी लगे है कवर्स

Greater Noida News : देरी तक जारी मानसूनी बारिश ने ग्रेटर नोएडा में टेस्ट मैच की गाड़ी पूरी तरह अटका दी है। गुरुवार को भी रिमझिम जारी रही। इससे ग्रेटर नोएडा के शहीद पथिक स्पोर्ट्स कांम्पलेक्स में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच चौथे दिन का खेल भी शुरू होने से पहले ही धुल गया। मौसम का मिजाज ऐसा है कि पिच से करीब 36 घंटे से कवर तक नहीं हटाए जा सके। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बताया कि चौथे दिन का खेल भी नहीं हो पाएगा। 

बाउंड्री के पास पानी जमा
इससे बुरी खबर है कि स्टेडियम में पानी निकासी के सारे इंतजाम फेल हो चुके हैं। ग्राउंड पाइप के जरिये पानी बाहर नहीं जा पा रहा है। कल भी मैदान पर पानी भर गया था। इसे पंप की मदद से निकाला गया था। गुरुवार को भी सुबह बाउंड्री  के पास काफी पानी भरा दिखा। अब यह निकल भी जाएगाा तो कीचड़ की वजह से मैदान तक पहुंचना आसान नहीं होगा। इससे पांचवें और अंतिम दिन खेल होने की संभावना को बड़ा झटका लगा है।

कल सुबह तक इंतजार 
शुक्रवार की सुबह 8 बजे से खेल शुरू करने की कोशिश की जाएगी ताकि बर्बाद हुए समय की थोड़ी-बहुत भरपाई  की जा सके। टॉस का फैसला सुबह जल्दी स्टेडियम का मुआयना करने के बाद होगा। हालांकि इसकी उम्मीद भी बेहद कम है। इस मैच के पूरी तरह रद्द होने की घोषणा महज औपचारिकता ही है।

मैच रद्द होना तय 
तीसरे दिन का खेल भी सुबह की तेज बारिश के बाद रद्द घोषित कर दिया गया था। अफगान बोर्ड लगातार उम्मीद जता रहा है कि दोनों देशों के बीच कुछ देर के लिए ही सही मुकाबला जरूर होगा। हालांकि मौसम के मिजाज में बदलाव की उम्मीद नहीं दिख रही। यदि कुछ देर का खेल हो पाया तो वह सिर्फ अभ्यास के लिए होगा क्योंकि मैच का नतीजा आने की संभावना हो पहले दो दिन का खेल रद्द होने के बाद ही बन गई थी। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ सात मुकाबले ऐसे रहे जिनमें पांच दिन के दौरान एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी थी। इन्हें अनलकी सेवन टेस्ट माना  जाता है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.