Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के शहीद पथिक स्पोर्ट्स कांम्पलेक्स में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीसरे दिन का खेल मंगलवार रात और सुबह तेज बारिश के बाद रद्द घोषित कर दिया गया। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने यह जानकारी दी। अफगान बोर्ड ने उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच कुछ देर के लिए ही सही मुकाबला जरूर होगा। हालांकि कल भी मौसम का मिजाज लगभग ऐसा ही रहने की उम्मीद है। यदि खेल हो सका तो यह पांचवें और अंतिम दिन ही मुमकिन होगा।
पांच हजार से ज्यादा टेस्ट सिर्फ सात अनलकी
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक कुल 5096 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से सिर्फ सात मुकाबले ऐसे रहे जिनमें पांच दिन के अंतराल में एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी। इन्हें अनलकी सेवन टेस्ट माना जाता है। इनमें अलग कारणों से मैच नहीं हो सके लेकिन ज्यादातर में मौसम ही जिम्मेदार रहा। दोनों टीमें और उनके प्रशंसक उम्मीद करेंगे कि यह आठवां अनलकी टेस्ट न हो जाए। नंबर्स की बात करें तो अफगानिस्तान ने अब तक नौ टेस्ट खेले हैं। इनमें से तीन जीते और छह हारे। इंग्लैंड की टीम ने सबसे ज्यादा 1077 टेस्ट खेले हैं।
पहली बार पूरा कवर किया गया मैदान
ग्रेटर नोएडा में कल शाम से ही तेज बारिश का दौर शुरू हो गया था। इस बार गनीमत यह रही कि आलोचनाओं से थोड़ा सबक लेकर स्टेडियम प्रबंधन ने पूरे मैदान को पहली बार कवर किया। तमाम आला अधिकारी शाम से व्यवस्था संभालने में लगे रहे। इससे पहले ग्राउंड को पूरी तरह कवर करने की व्यवस्था ही नहीं थी। इसी कारण सबसे बड़ी परेशानी पैदा हुई थी और आउटफील्ड गीला हो जा रहा था। पहले दो दिन खेल की अवधि के दौरान एक बूंद भी बारिश हुई थी इसके बावजूद गीले मैदान की वजह से खेल नहीं हो सका था।
अब तक सारे उपाय फेल
मैदान सुखाने के सारे उपाय भी फेल हो गए। कभी पंखों से तो कभी कपड़ों से मैदान से पानी सुखाने की कोशिशें की गई। मैदान के कई हिस्सों पर पानी ठहरने से कीचड़ हो गया था। कल इन्हें काटकर मैदान के दूसरे हिस्से से लाकर घास से टुकड़े लगाए गए। सोशल मीडिया पर देश-विदेश में पंखों से मैदान सुखाने और टुकड़े जोड़ने के फोटो खूब वायरल हो रहे हैं। इससे देश और शहर की छवि खराब हो रही है। उम्मीद है अंतिम बचे दो दिनों दिग्गज टीमों के बीच थोड़ा क्रिकेट देखने को जरूर मिलेगा।