सुंदर भाटी के बाद अनिल भी आजाद, कुख्यात अपराधियों में हलचल तेज

ग्रेटर नोएडा और यूपी के टॉप बदमाश जेल से रिहा : सुंदर भाटी के बाद अनिल भी आजाद, कुख्यात अपराधियों में हलचल तेज

सुंदर भाटी के बाद अनिल भी आजाद, कुख्यात अपराधियों में हलचल तेज

Tricity Today | सुंदर भाटी और अनिल भाटी

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा और उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधियों में शामिल सुंदर भाटी के जेल से रिहा होने के बाद अब उसका भतीजा अनिल भाटी भी जेल से बाहर आ गया है। दोनों की गिनती उत्तर प्रदेश के टॉप बदमाशों में होती है। सुंदर भाटी के आजाद होने के कुल 48 घंटे के भीतर अनिल भाटी जेल से बाहर आ गया। अब ऐसे में गौतमबुद्ध नगर और आसपास में स्थित जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाशों के बीच हलचल तेज हो गई है। इसी के साथ नोएडा पुलिस भी एक्टिव हो गई है। आशंका का जाहिर की जा रही है कि सुंदर भाटी और अनिल भाटी कुछ बड़ा कर सकते हैं। 

जेल से बाहर आते ही चाचा से मिला
अनिल भाटी उत्तर प्रदेश की अंबेडकर जेल में बंद था जो रविवार को रिहा हो गया। जेल से निकलने के बाद वह सीधा फ्लाइट के माध्यम से दिल्ली पहुंचा, जहां पर अनिल ने अपने चाचा सुंदर भाटी से मुलाकात की। सुंदर भाटी इस समय दिल्ली में है, लेकिन उसका भतीजा अनिल ग्रेटर नोएडा पहुंचा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनिल भाटी अपने पैतृक गांव घंघोला पहुंचा है। 

अनिल ने कराई थी भाजपा नेता शिवकुमार की हत्या 
अनिल भाटी इस समय लुक्सर जेल में बंद है। वह कुख्यात अपराधी सुंदर भाटी का भतीजा है। जिला प्रशासन ने उस पर एनएसए लगाया था। अनिल भाटी सुंदर भाटी के बड़े भाई सहदेव भाटी का बेटा है। वह गैंग की कमान भी संभाल रहा है। बता दें कि नवंबर 2017 में अनिल भाटी ने अरुण यादव से सुपारी लेकर अपने शूटर से भाजपा नेता शिव कुमार यादव की हत्या कराई थी। उस दिन शिव कुमार अपने ड्राइवर बलीनाथ और निजी गनर रहीस पाल के साथ पुराना हैबतपुर स्थित अपने स्कूल से कार में प्रताप विहार स्थित अपने घर जा रहे थे। तभी तिगरी गोल चक्कर के पास अनिल भाटी के भेजे बदमाशों ने उन्हें दोनों तरफ से घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। इस घटना में शिव कुमार, बलीनाथ और रहीसपाल की मौत हो गई। इस घटना की साजिश अरुण यादव ने रची थी। अनिल भाटी ने अपने शूटर नरेश तेवतिया, रावण उर्फ अनिरुद्ध भारद्वाज और अमर फौजी उर्फ राजकुमार से हत्या कराई थी। 

लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय
इस बर्बर घटना में अनिल भाटी की भूमिका और उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर के तत्कालीन डीएम ने उसके खिलाफ एनएसए लगाने का फैसला किया था। अनिल भाटी लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय है। वह कई संगीन मामलों में वांछित भी था। उसका नाम कई अपराधों में शामिल रहा है। उसकी बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए प्रशासन ने उसे जेल में शिफ्ट करने का फैसला किया है। उसे लुक्सर जेल में बंद हुए डेढ़ साल से ज्यादा हो चुका है। वह हत्या, लूट और गैंगस्टर एक्ट जैसी संगीन धाराओं में सजा काट रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.