जीएल बजाज और इंडिया विजन फाउंडेशन के बीच हुआ समझौता, जेल के कैदियों को मिलेगा आगे बढ़ने का मौका

Greater Noida : जीएल बजाज और इंडिया विजन फाउंडेशन के बीच हुआ समझौता, जेल के कैदियों को मिलेगा आगे बढ़ने का मौका

जीएल बजाज और इंडिया विजन फाउंडेशन के बीच हुआ समझौता, जेल के कैदियों को मिलेगा आगे बढ़ने का मौका

Tricity Today | जीएल बजाज और इंडिया विजन फाउंडेशन के बीच हुआ समझौता

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च पीजीडीएम इन्स्टीट्यूट (जीएलबी आईएमआर) ने इण्डिया विजन फाउण्डेशन नई दिल्ली (गैर सरकारी संगठन) के साथ एक समझौता ज्ञापन किया। इस समझौते के तहत जीएलबीआईएमआर संस्थान इण्डिया विजन फाउण्डेशन के सहयोग से जेल के कैदियों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम डिजाइन एवं वितरित करेगा। जिसका उद्देश्य उन्हें विपणन योग्य कौशल में दक्ष करना है, जो उनके जेल से रिहाई के बाद समाज में उनके सामान्य जीवन की सभावनाओं को बढ़ाएगा। 

आईपीएस डॉ.किरण बेदी ने की थी शुरुआत
इसके अतिरिक्त जीएल बजाज संस्थान जेल अधिकारियों के लिए कौशल विकास एवं क्षमता निर्माण के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम और कार्यशाला सत्र आयोजित करेगा। पूर्व गर्वनर पुचेरी एवं प्रथम महिला आईपीएस डॉ.किरण बेदी द्वारा 1994 में स्थापित इण्डिया विजन फाउण्डेशन पुलिस और जेल सुधार और महिला सशक्तिकरण में अपनी सेवाए निरन्तर देती आ रही है। 

"अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को समझ सके"
जीएलबीएमआईआर की निदेशिका डॉ.सपना राकेश ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि संस्थान की सीएसआर सेल अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत समय-समय पर सामाजिक कार्यों में अपना सहयोग प्रदान करती है। संस्थान के इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य छात्रों में सामाजिक कार्यों के प्रति जागरूकता एवं प्रतिबद्धता की भावना का विकास करना है, ताकि ये अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को समझ सके। इसके साथ देश के सामाजिक उत्थान में भागीदार बने।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.