Tricity Today | अभियान का हिस्सा बन आस-पास के क्षेत्र में पेड़ लगाए
Greater Noida News : गांधी जयंती के पावन अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग ने ग्रेटर नोएडा में एक महत्वाकांक्षी परियोजना अरण्यम का शुभारंभ किया। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की जैव विविधता को बढ़ावा देना है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में सेक्टर पी-3 में व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया गया।
10,000 पौधों की देखभाल का लक्ष्य
कार्यक्रम का उद्घाटन कैलाश ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के निदेशक दिनेश शर्मा ने किया। उन्होंने स्वयं वृक्षारोपण कर इस नेक पहल की शुरुआत की। शर्मा ने इस अवसर पर कहा, "वृक्ष धरती के आभूषण हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमें वृक्षों की देखभाल बच्चों के समान करनी चाहिए।" अरण्यम परियोजना के प्रथम चरण में 5,000 से अधिक पेड़ लगाए जाएंगे। आगामी तीन वर्षों में कुल 10,000 पौधों की देखभाल का लक्ष्य रखा गया है। यह परियोजना न केवल हरित क्षेत्र को बढ़ाएगी बल्कि स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र को भी संतुलित करने में मदद करेगी।
अभियान का हिस्सा बन आस-पास के क्षेत्र में पेड़ लगाए
आर्ट ऑफ लिविंग के प्रतिनिधि ने बताया कि यह पहल संस्था के पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि हर नागरिक इस अभियान का हिस्सा बने और अपने आस-पास के क्षेत्र में पेड़ लगाए।" ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामुदायिक प्रयास शहर को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।