चचूरा गांव में बाबा साहब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा

ग्रेटर नोएडा : चचूरा गांव में बाबा साहब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा

चचूरा गांव में बाबा साहब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा

ट्राई सिटी | प्रतीकात्मक फोटो

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को चचूरा गांव में किसी ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया। मामले की जानकारी होने पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। घटना का पता तब चला जब दीवाली के मौके पर कुछ महिलाएं वहां दीप जलाने पहुंचीं। उन्होंने देखा कि प्रतिमा की एक अंगुली खंडित हो गई है और वह थोड़ी दूरी पर पड़ी थी। इस जानकारी ने स्थानीय लोगों को नाराज कर दिया। जिसके बाद मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। मामले की सूचना पर पहुंची रबुपुरा थाना पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत किया।

मौके पर पहुंची पुलिस
जानकारी के अनुसार रबुपुर के चचूरा गांव में किसी असामाजिक तत्व ने गुरुवार को गांव में लगी बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी। दीपावली के त्योहार पर ग्रांव की कुछ महिलएं प्रतिमा पर दीए जलाने के लिए गई तो उन्हे क्षतिग्रस्त प्रतिमा के बारे में जानकारी हुई। जिसके बाद यह बाद गांव में फैल गई और काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। इस दौरान ग्रामीणों ने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही रबुपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों से बात कर किसी तरह उन्हे शांत कराया। लोग दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इस बीच पुलिस ने आश्वासन दिया कि वे मामले की गहन जांच करेंगे और दोषियों को सजा दी जाएगी। 

पुलिस ने लगवाई नई प्रतिमा 
ग्रामीणों के हंगामे को देखते हुए ग्रामीणों की मांग पर पुलिस ने कुछ ही देर में मौके पर नई प्रतिमा स्थापित कराई। पुलिस ने आला अधिकारियों से बातचीत करने के बाद चचूरा गांव में कुछ घंटों के भीतर नई बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कराई। इस कदम से हंगामा कर रहे गांव के लोग शांत हुए। पुलिस ने सभी को विश्वास दिलाया कि उनकी मांगों पर ध्यान दिया जाएगा।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.