ग्रेटर नोएडा की अनोखी शादी : दुल्हन मायके से ससुराल हेलीकॉप्टर से पहुंची, चंद दूरी के लिए पिता ने खर्च किए 8 लाख रुपये, एसीपी समेत 27 पुलिस वाले रहे तैनात
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा की शादियां अकसर सुर्खियों में रहती हैं। इसी इलाके के किसानों ने करीब 20 साल पहले दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा करने का नया प्रयोग किया था। करोड़ों रुपये दहेज में देना और हाथियों पर शाही बारात निकालना यहां के किसानों ने शुरू किया। अब शुक्रवार को रबूपुरा इलाके के रुस्तमपुर गांव से किसान पिता ने बेटी को हेलीकॉप्टर से विदा किया है। खास बात यह है कि बेटी के मायके से ससुराल की दूरी केवल 14 किलोमीटर है। इसके लिए पिता ने करीब 8 लाख रुपये खर्च किए हैं। इस दौरान गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी समेत 27 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। कुल मिलाकर यह शादी पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गई है।
अपनी दुल्हन को लेकर 2:30 बजे उड़ा दूल्हा
यह शादी रूस्तमपुर गांव में हुई। रूस्तमपुर गांव में गुरुवार को सुभाष सिंह की बेटी अंजली राजपूत की शादी थी। अंजली राजपूत का दूल्हा हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन को लेने ककोड़ (बुलंदशहर) गांव से आया। शुक्रवार की दोपहर करीब 2:30 दुल्हन की विदाई हुई। हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई देखने के लिए मौके से हजारों लोग इकट्ठा हो गए। यह दुल्हन के पिता को पहले से पता था कि उनकी बेटी की विदाई को देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो जाएगी। इस वजह से दूल्हे के पिता ने पहले से पुलिस फोर्स मांगी और ग्रेटर नोएडा डीसीपी ऑफिस से इसकी इजाजत मिली।
27 पुलिसकर्मियों की निगरानी में दुल्हन की विदाई
अंजली राजपूत की विदाई देखने के लिए हजारों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। भीड़ बेकाबू ना हो जाए, इसके लिए एसीपी समेत 27 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। सुबह 6:00 बजे मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई, लेकिन दोपहर करीब 2:30 बजे हुई। अंजली राजपूत का दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर हेलीकॉप्टर से उड़ गया।