Greater Noida News : यूनिटेक कॉस्केड सोसाइटी ने एक अनोखी पहल करते हुए 28 और 29 सितंबर को कृत्रिम प्रकाश में क्रिकेट टूर्नामेंट "कैस्केड प्रीमियर लीग" का आयोजन किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सोसाइटी के परिवारों में आपसी सामंजस्य बढ़ाना और लोगों को खेल एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था।
18 साल से 70 साल के बुजुर्गों ने लिया हिस्सा
टूर्नामेंट का सबसे आकर्षक पहलू यह रहा कि इसमें 18 से 70+ वर्ष तक के खिलाड़ियों ने एक साथ खेला। अशोक सिंह की अध्यक्षता में गठित क्रिकेट कमेटी ने तीन टीमों - राइडर, ब्लास्टर और ड्रैगन का निर्माण किया, जिनके कप्तान क्रमशः दीपेंद्र चौधरी, अजय गुप्ता और वरुण थे। मैदान में कई रोचक दृश्य देखने को मिले। जहां एक ओर पिता-पुत्र की जोड़ी ने साथ बल्लेबाजी की, वहीं 70+ वर्षीय कर्नल बलबीर सिंह ने अपनी फुर्ती से सबको चौंका दिया। 42 साल बाद बल्ला उठाने वाले राजेश सिंह ने भी सबका ध्यान खींचा।अंतिम ओवर तक चले रोमांचक मुकाबलों में अजय गुप्ता के नेतृत्व वाली ब्लास्टर टीम ने बाजी मारी। गौरव ने सर्वाधिक रन बनाए, जबकि विवेक अरोरा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए।
'तारक मेहता' जैसी मस्ती दिखाई दी
सोसाइटी के अध्यक्ष विवेक अरोरा ने कहा कि इस टूर्नामेंट में क्रिकेट और कॉस्केड के निवासियों की जीत हुई है। कमेटी अध्यक्ष अशोक सिंह ने अगले वर्ष इसे बड़े स्तर पर आयोजित करने का आश्वासन दिया। अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष गगन मिश्रा ने कृत्रिम रोशनी में खेलने के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य सोसाइटी को 'तारक मेहता' सीरियल के गोकुलधाम जैसा बनाना है।