ग्रेटर नोएडा में गरीबी के अंधेरे से शिक्षा के उजाले तक लाने की पहल, एक और

Children's Day Special : ग्रेटर नोएडा में गरीबी के अंधेरे से शिक्षा के उजाले तक लाने की पहल, एक और "छोटू की पाठशाला"

ग्रेटर नोएडा में गरीबी के अंधेरे से शिक्षा के उजाले तक लाने की पहल, एक और

Tricity Today | छोटू की पाठशाला

Greater Noida News : बाल दिवस (Children's Day) के मौके पर छोटू फाउंडेशन (Chhotu Foundation) ने गरीब और निम्न-मध्यवर्गीय परिवारों के बच्चों को शिक्षा का अवसर प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। फाउंडेशन ने नोएडा के सेक्टर-44 और ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा में "छोटू की पाठशाला" की दो नई शाखाओं का उद्घाटन किया है।
Imageफ्री किताबें और स्टेशनरी उपलब्ध कराई 
छोटू फाउंडेशन के संस्थापक रिक्की ने बताया कि इन पाठशालाओं का उद्देश्य संसाधनों की कमी के कारण पिछड़े हुए बच्चों तक शिक्षा पहुंचाना है। "छोटू की पाठशाला" में बच्चों को न केवल पढ़ाई के साधन मिलेंगे, बल्कि उनके समग्र विकास के लिए कौशल विकास, नैतिक शिक्षा और खेल-कूद के भी अवसर प्रदान किए जाएंगे। इन नई शाखाओं में बच्चों को फ्री किताबें और स्टेशनरी उपलब्ध कराई जाएगी। शिक्षकों का मुख्य लक्ष्य बच्चों का अकादमिक ज्ञान बढ़ाने के साथ-साथ उनके अंदर एक मजबूत चरित्र का निर्माण करना होगा।

गरीब बच्चों के लिए आशा की नई किरण 
रिक्की ने कहा कि हमारा मकसद बच्चों को ऐसी शिक्षा देना है, जिससे वे न केवल अपने ज्ञान को बढ़ा सकें, बल्कि विपरीत परिस्थितियों में भी संघर्ष करके आगे बढ़ने की क्षमता विकसित कर सकें। हम चाहते हैं कि ये बच्चे आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार और समाज का सहारा बनें। छोटू फाउंडेशन का यह कदम गरीब बच्चों के लिए एक नई उम्मीद जगा रहा है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.