Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर में रहने वाले एक कांग्रेस नेता समेत तीन के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। कांग्रेस नेताओं ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमीन बेचने के नाम पर करोड़ों रुपये का फ्रॉड किया है। इस मामले में ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी जल्द जेल जाएंगे।
47 लाख में हुआ था सौदा
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के खोदना खुर्द गांव में रामकुमार नागर अपने परिवार के साथ रहते हैं। रामकुमार नागर ने रोजा गांव के किसान आबादी का 875 वर्गमीटर मीटर प्लॉट खरीदा था। यह प्लॉट सरदाराम, योगेंद्र सिंह नागर और कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम नागर ने रामकुमार नागर को बेचा था। तीनों आरोपी बिशनपुरा गांव सेक्टर-58 के निवासी हैं। प्लॉट का सौदा 47 लाख में हुआ। पीड़ित रामकुमार नागर ने पुरुषोत्तम नागर और उसके साथियों को वर्ष 2020 में ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर किए थे।
दूसरी कंपनी को 1.40 करोड़ रुपये में बेचा
पीड़ित ने बताया कि उसको प्लॉट बेचने के बाद वही जमीन कांग्रेस नेता और उसके साथियों ने कूचो एन्ड पूचो नामक एक कंपनी को दोबारा बेच दिया। इस कंपनी के साथ 1.40 करोड़ रुपये में सौदा हुआ और आरोपियों ने पैसे भी ले लिए हैं। अब इस बात की जानकारी रामकुमार नागर को मिली तो वह आरोपियों के पास गए। पीड़ित ने प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए कहा तो आरोपियों ने उनको भागा दिया।
जल्द होगी गिरफ्तारी
पीड़ित रामकुमार नागर का कहना है कि अब कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम नागर और उसके साथी उसको धमकी दे रहे है। जिसके बाद पीड़ित ने बिसरख थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार करके जल्द कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।