ग्रेटर नोएडा में शौचालय निर्माण पर रोक, जानिए पूरा मामला

एक्टिव सिटीजन टीम और ट्राईसिटी टुडे की मुहिम लाई रंग : ग्रेटर नोएडा में शौचालय निर्माण पर रोक, जानिए पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा में शौचालय निर्माण पर रोक, जानिए पूरा मामला

Tricity Today | मौके पर पहुंचे अफसर

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में नागरिक सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए शहर के कई क्षेत्रों में शौचालय बनाने की योजना तैयार की गई थी, लेकिन निर्माण के लिए चयनित स्थानों पर उठे विरोध के बाद अब इस परियोजना पर पुनर्विचार हो रहा है। एक्टिव सिटीजन टीम ने कई स्थानों पर शौचालय निर्माण के खिलाफ आवाज उठाई और ट्राईसिटी टुडे ने खबर प्रकाशित की थीं। जिसके बाद प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची।

शौचालय निर्माण फिलहाल रोक दिया
इस शिकायत के मद्देनजर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एक टीम ने एक्टिव सिटीजन टीम के साथ मिलकर विवादित स्थानों पर सर्वेक्षण किया। सर्वेक्षण के दौरान यह पाया गया कि कई स्थानों पर शौचालय निर्माण का कार्य जनता के लिए समस्याएं खड़ी कर सकता है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि कुछ स्थानों पर शौचालय निर्माण फिलहाल रोक दिया गया है। 

ट्रैफिक जाम की समस्या ने बढ़ाई चिंता
शहर में अधिकतर शौचालय गोलचक्कर के निकट बनाए गए हैं, जिसके कारण वहां जाम की समस्या अक्सर देखने को मिलती है। एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य आलोक सिंह और हरेंद्र भाटी ने बताया कि हाल ही में एलजी चौक और विश्वभारती स्कूल के पास शौचालय निर्माण की योजना बनाई गई थी, लेकिन इन स्थानों पर भी जाम की समस्या उत्पन्न होने की संभावना थी। नागरिकों की संभावित असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इन स्थानों पर शौचालय बनाने का विरोध दर्ज कराया गया था। 

मौके पर पहुंचे प्राधिकरण के अफसर
समस्या को दूर करने के लिए एक्टिव सिटीजन टीम ने सुझाव दिया कि शौचालय निर्माण के लिए ऐसे स्थानों का चयन किया जाए। जहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग आते हों। जैसे डीएम कार्यालय, न्यायालय और अन्य सार्वजनिक स्थल। इसके अलावा प्राधिकरण को नए स्थानों के चयन से पहले वहां की ट्रैफिक स्थितियों और जनसमूह के प्रभाव का अध्ययन करना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी समस्याएं उत्पन्न न हों।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.