Greater Noida News : दादरी थाना क्षेत्र में एक 11 साल के बच्चे के जलने की घटना ने गंभीर विवाद पैदा कर दिया है। परिवार और पुलिस के बयानों में आए विरोधाभास ने मामले को और भी जटिल बना दिया है। पीड़ित के पिता ने थाना दादरी में विशाल और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पिता ने लगाए पेट्रोल छिड़ककर जलाने के आरोप
घटना के संबंध में पीड़ित बच्चे विवेक कुमार के परिजनों का आरोप है कि एक दबंग व्यक्ति ने उनके बेटे पर जानबूझकर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। परिजनों के अनुसार, जब वे बच्चे को अस्पताल ले जा रहे थे, तब उनके साथ मारपीट भी की गई। बच्चे की चीख-पुकार से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
क्या कहती है पुलिस
हालांकि, गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट का बयान इस मामले में बिल्कुल अलग कहानी बयां करता है। पुलिस के अनुसार, 1 नवंबर 2024 को हुई इस घटना में विशाल कुमार नामक व्यक्ति, जो पिंक सिटी-2 दादरी का निवासी है, गंधक/पोटाश की लोहे की नाल को पेट्रोल से साफ कर रहा था। इसी दौरान विवेक कुमार ने माचिस जलाकर दिखाई, जिससे पेट्रोल में आग लग गई और बच्चा झुलस गया।
जांच में जुटी पुलिस
घायल बच्चे को पहले सीएचसी दादरी में भर्ती कराया गया, जहां से उसे इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस का दावा है कि पेट्रोल से बच्चे को जानबूझकर जलाने की सूचना सच नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले में साक्ष्य इकठ्ठा कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।