Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी योजना को गंभीर झटका लगा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी की महत्वपूर्ण परियोजना के लिए चिह्नित की गई करीब 55 हजार करोड़ रुपये की जमीन अवैध कॉलोनाइजरों के कब्जे में चली गई है।
प्राधिकरण के अधिकारियों की लापरवाही
सूत्रों के अनुसार, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने यह जमीन किसानों से सीधे खरीदी थी और इस पर 80 हजार करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित था। प्राधिकरण के अधिकारियों की घोर लापरवाही के चलते यह जमीन अब अवैध कॉलोनी डेवलपर्स के हाथों में चली गई है, जो इस पर अनधिकृत टावर बनाकर फ्लैट बेच रहे हैं।
अवैध कॉलोनियों पर रोक लगाने में विफल
प्राधिकरण के कुछ अधिकारियों ने इन अवैध कॉलोनाइजरों से मासिक वसूली का खेल रचा है। इस बीच, निवेशक सम्मेलन में विदेशी कंपनियों को आमंत्रित करने के लिए अधिकारियों ने विदेश यात्राएं भी कीं और भारी-भरकम खर्च किया। इस घटनाक्रम से न केवल प्रस्तावित 80 हजार करोड़ का निवेश खटाई में पड़ गया है, बल्कि लाखों लोगों के रोजगार की संभावनाएं भी धूमिल हो गई हैं। वर्तमान में भी प्राधिकरण के अधिकारी अवैध कॉलोनियों पर रोक लगाने में विफल साबित हो रहे हैं।