Greater Noida News : शादियों के सीजन में साइबर ठगी का एक नया तरीका सामने आया है। ठग व्हाट्सएप पर एंड्रॉयड एप्लीकेशन किट (एपीके) फाइल के रूप में फर्जी शादी के निमंत्रण कार्ड भेजकर लोगों के मोबाइल हैक कर रहे हैं। इस तकनीक से ठग बैंक खाते से पैसे उड़ा रहे हैं। नोएडा-एनसीआर में इस तरह की ठगी के कई मामले दर्ज हुए हैं।
नोएडा पुलिस ने जारी की चेतावनी
नोएडा पुलिस ने आम जनता को सतर्क करते हुए अपील की है कि वे किसी अनजान नंबर से आए एपीके फाइल लिंक पर क्लिक न करें। साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय गौतम ने कहा, “एपीके फाइल का इस्तेमाल कर ठगी के कई मामले सामने आए हैं। लोगों को इससे बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है।”
कैसे होता है ठगी का यह नया तरीका?
शादियों के मौसम में जालसाज दोस्त या परिचित बनकर व्हाट्सएप पर फर्जी शादी के निमंत्रण कार्ड भेजते हैं। इस कार्ड को खोलने के लिए एपीके फाइल डाउनलोड करनी होती है। जैसे ही उपयोगकर्ता इस फाइल पर क्लिक करता है। एक मैलवेयर (वायरस) उसके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाता है। इसके बाद ठग मोबाइल का पूरा नियंत्रण हासिल कर लेते हैं।
क्या है एपीके फाइल?एपीके (Android Package Kit) फाइल एंड्रॉयड एप्स इंस्टॉल करने का एक फॉर्मेट है। हालांकि, ठग इसे एक स्पाइवेयर के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। यह मोबाइल में इंस्टॉल होते ही बैंकिंग और निजी डेटा चुराने का काम करता है। सबसे खतरनाक बात यह है कि एपीके फाइल का कोई आइकन मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई नहीं देता। जिससे यूजर को पता नहीं चल पाता कि उनका फोन हैक हो चुका है।