डेल्टा-2 आरडब्ल्यूए कार्यकारिणी की बैठक, चुनाव का मुद्दा उठा

ग्रेटर नोएडा : डेल्टा-2 आरडब्ल्यूए कार्यकारिणी की बैठक, चुनाव का मुद्दा उठा

डेल्टा-2 आरडब्ल्यूए कार्यकारिणी की बैठक, चुनाव का मुद्दा उठा

Tricity Today | डेल्टा-2 आरडब्ल्यूए कार्यकारिणी की बैठक

Greater Noida : रविवार को सेक्टर डेल्टा टू आरडब्लूए कार्यकारिणी और संचालन समिति के सदस्यों की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य आगामी चुनाव पर चर्चा रही। मीटिंग में निर्णय लिया गया कि आगामी चुनाव जल्द कराए जाएं और, जो नई वोटर लिस्ट बनी है। उस वोटर लिस्ट में नाम संशोधन, वह किसी भी प्रकार की त्रुटि के संशोधन के लिए 25 तारीख तक का समय निर्धारित किया गया।

आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अजब सिंह प्रधान ने कहा कि जिस किसी सेक्टर वासी को अपने वोटर लिस्ट के नाम या किसी भी प्रकार की त्रुटि में संशोधन कराना हो तो वह 25 तारीख तक अपनी आईडी प्रूफ बिजली का बिल आधार कार्ड के साथ आरडब्लूए कार्यालय में संपर्क कर संशोधन करा सकते हैं। उसके बाद संशोधन नहीं किया जाएगा। चुनाव कमेटी बनाकर कमेटी के द्वारा वोटर लिस्ट की जांच कर चुनावी कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा।

Copyright © 2022 - 2023 Tricity. All Rights Reserved.