आर्य प्रतिनिधि सभा ने उठाया मुद्दा, कहा- रोजाना हजारों लोगों के लिए वरदान बनेगी यह कनेक्टिविटी

जेवर एयरपोर्ट से दादरी जोड़ने की मांग : आर्य प्रतिनिधि सभा ने उठाया मुद्दा, कहा- रोजाना हजारों लोगों के लिए वरदान बनेगी यह कनेक्टिविटी

आर्य प्रतिनिधि सभा ने उठाया मुद्दा, कहा- रोजाना हजारों लोगों के लिए वरदान बनेगी यह कनेक्टिविटी

Tricity Today | Symbolic Photo

Greater Noida : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था, "नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सबसे बेहतर कनेक्टिविटी होगी।" उनके सपनों को पूरा करने के लिए  यमुना प्राधिकरण ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अलग-अलग स्थान पर 250 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की घोषणा की है। ये इलेक्ट्रिक बसें एनसीआर और उसके आसपास के 25 जिलों से जुड़ेंगी। अब इस मामले में आर्य प्रतिनिधि सभा ने बड़ी मांग की है। आर्य प्रतिनिधि सभा के उपाध्यक्ष डॉ.आनंद आर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ.अरुणवीर सिंह से मांग करते हुए कहा है कि जेवर एयरपोर्ट से दादरी की भी कनेक्टिविटी होनी चाहिए। यहां से काफी संख्या में लोग जेवर जाते हैं। 

रोजाना हजारों लोगों को फायदा मिलेगा
डॉ.आनंद आर्य ने कहा, "दादरी न केवल राजस्व के मामले में बल्कि जनसंख्या और प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। दादरी तहसील में इलेक्ट्रिक बस सेवा के आने से न केवल नागरिकों को राहत मिलेगी, बल्कि हवाई अड्डे से कनेक्टिविटी बढ़ेगी। जिससे पूरे क्षेत्र को लाभ मिलेगा। रोजाना सैकड़ों लोगों को इससे फायदा मिलेगा।" 

हर 10 मिनट में मिलेंगी बस 
आपको बता दें कि यमुना प्राधिकरण की इस योजना के तहत हर 10 मिनट में एक बस मिलेगी। यह व्यवस्था न केवल एयरपोर्ट तक पहुंचने वाले यात्रियों के लिए लाभदायक होगी, बल्कि स्थानीय निवासियों और कर्मचारियों के लिए भी एक वरदान साबित होगी। इस बस सेवा से जेवर एयरपोर्ट की पहुंच काफी व्यापक हो जाएगी। यह न केवल दिल्ली-एनसीआर को कवर करेगी, बल्कि आसपास के राज्यों के प्रमुख शहरों को भी जोड़ेगी। इससे एयरपोर्ट की उपयोगिता और महत्व बढ़ेगा। यह बस सेवा जल्द ही शुरू हो जाएगी। इससे जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी में काफी सुधार आएगा।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.