Tricity Today | पुरानी पेंशन की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन
Greater Noida News : देशभर में पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) की बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों और शिक्षकों के बीच आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। इस विरोध को एक नया मोड़ देते हुए नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने ऑनलाइन बैठक के दौरान 29 अगस्त से आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया। इस आंदोलन के दूसरे चरण में 2 सितंबर से लेकर 6 सितंबर तक सरकारी कर्मचारी और शिक्षक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
काली पट्टी बांधकर किया विरोध, सरकार पर डाला दबाव
दादरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल चौधरी के नेतृत्व में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) के बिना वे कुछ भी स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि पुरानी पेंशन की बहाली के लिए यह आंदोलन जारी रहेगा। इसे और भी सशक्त तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा। इस दौरान कपिल चौधरी ने कहा, "ओपीएस से कम कुछ भी स्वीकार नहीं है। पुरानी पेंशन बहाली के लिए अब हमें नए सिरे से इस आंदोलन को आगे बढ़ाना होगा।"
एनपीएस और यूपीएस के खिलाफ बढ़ता आक्रोश
जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने भी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि शिक्षक और कर्मचारी वर्तमान नई पेंशन स्कीम (एनपीएस) से सहमत नहीं हैं, और हाल ही में शुरू की गई यूपीएस (यूनिवर्सल पेंशन स्कीम) तो और भी ज्यादा खराब है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों के साथ एक बड़ा धोखा है। रविंद्र कुमार ने कहा, "पूरी जिंदगी की कमाई का 10% हिस्सा काट लिया जाता है। वह भी सही ढंग से वापस नहीं किया जा रहा है। पुरानी पेंशन सामाजिक सुरक्षा की मजबूत कड़ी है और इसे बहाल करना ही सही कदम है।"
सामाजिक सुरक्षा की मजबूत कड़ी
इस मौके पर डॉक्टर बिंदु चतुर्वेदी, राजेश कुमारी, हरेंद्र नागर, धर्मेंद्र कुमार, आलोक कुमार और रिशु समेत कई अन्य प्रमुख कर्मचारी भी मौजूद रहे। उन्होंने पुरानी पेंशन की बहाली को सामाजिक सुरक्षा का सबसे मजबूत स्तंभ बताया और इस मांग को जोरदार ढंग से उठाने के लिए एकजुटता दिखाई।