ग्रेटर नोएडा में 23 आर्टिफिशियल तालाबों पर श्रद्धालु देंगे भगवान सूर्य को अर्घ्य

छठ महापर्व पर प्राधिकरण की विशेष तैयारी : ग्रेटर नोएडा में 23 आर्टिफिशियल तालाबों पर श्रद्धालु देंगे भगवान सूर्य को अर्घ्य

ग्रेटर नोएडा में 23 आर्टिफिशियल तालाबों पर श्रद्धालु देंगे भगवान सूर्य को अर्घ्य

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा में 23 आर्टिफिशियल तालाब

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में छठ पूजा (Chhath Puja) की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आस्था के इस महापर्व में व्रती बृहस्पतिवार की संध्या को डूबते सूर्य को और शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे। इस अवसर पर व्रतियों की सुविधा के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने विशेष प्रबंध किए हैं।

प्राधिकरण ने पहुंचाई घाटों पर पर्याप्त रोशनी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एनजी रवि कुमार के निर्देश पर शहर में 23 स्थानों पर कृत्रिम तालाबों की मरम्मत कराई गई है। इन तालाबों में पानी भरा जा रहा है ताकि व्रती सुगमता से सूर्य को अर्घ्य दे सकें। प्राधिकरण के ओएसडी अभिषेक पाठक के अनुसार, सभी घाटों पर पर्याप्त रोशनी, साफ-सफाई और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।

स्थानों पर भी व्रती सूर्य को अर्घ्य दे सकेंगे
प्रमुख छठ घाटों में नॉलेज पार्क वन स्थित आईईसी कॉलेज के पास, कासना कोतवाली के निकट, कुलेसरा हिंडन पुल के पास, और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चेरी काउंटी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त डी ब्लॉक म्यू वन-टू, ज्यू वन-टू-थ्री, चिपियाना खुर्द तिगड़ी, चक शाहबेरी, एफ ब्लॉक डेल्टा वन-टू में भी छठ घाट बनाए गए हैं। 130 मीटर रोड पर जैतपुर रोटरी, ओमीक्रॉन क्षेत्र, रोजा जलालपुर की गौशाला के पास, गैलेक्सी वेगा सोसाइटी, सेक्टर-36 और 37 के विभिन्न स्थानों पर भी व्रती सूर्य को अर्घ्य दे सकेंगे।

सभी वर्क सर्किल करेंगे देखभाल 
शहर में बड़ी संख्या में छठ व्रतियों को देखते हुए प्राधिकरण ने सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में स्थित कृत्रिम तालाबों की विशेष देखभाल करने के निर्देश दिए हैं। इस व्यवस्था से श्रद्धालुओं को छठ पूजा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.