Greater Noida News : रविवार की सुबह ग्रेटर नोएडा में एक बड़ा हादसा हुआ है। एक इलेक्ट्रिक कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन कार का आगे का हिस्सा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
कैसे और कहां हुआ हादसा
रविवार की सुबह ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। एक अनियंत्रित इलेक्ट्रिक कार सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल से टकरा गई। हादसा सूरजपुर थाना क्षेत्र के 130 मीटर रोड पर हुआ, जहां तेज गति से चल रही टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार के ड्राइवर ने अचानक नियंत्रण खो दिया। कार सीधी बिजली के पोल से जा टकराई। जिससे जोरदार धमाके की आवाज आई।
एयरबैग खुलने से बची जान
इस मामले में पुलिस का कहना है कि सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची। हादसा बेहद भयानक था, लेकिन एयरबैग खुलने से ड्राइवर की जान बच गई और उसे गंभीर चोटें नहीं आईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।