5 दिन बाद भी नहीं चला गायब लड़की का पता, पीड़ित परिवार ने आरोपी के घर में घुसकर बोला धावा

ग्रेटर नोएडा हुआ छावनी में तब्दील : 5 दिन बाद भी नहीं चला गायब लड़की का पता, पीड़ित परिवार ने आरोपी के घर में घुसकर बोला धावा

5 दिन बाद भी नहीं चला गायब लड़की का पता, पीड़ित परिवार ने आरोपी के घर में घुसकर बोला धावा

Tricity Today | Symbolic Photo

Greater Noida News : दनकौर क्षेत्र में पिछले पांच दिनों से गायब किशोरी की तलाश में नाकाम रहने के बाद रविवार रात इलाके में तनाव बढ़ गया। पड़ोसी युवक द्वारा किशोरी के कथित अपहरण की घटना के बाद करीब 50 लोगों की भीड़ ने आरोपी युवक के घर पर हमला बोल दिया और घर में मौजूद वाहनों समेत अन्य सामान में तोड़फोड़ की। घर के अंदर मौजूद लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। स्थिति को काबू में लाने के लिए पुलिस को तत्काल मौके पर बुलाया गया, लेकिन भीड़ ने विरोध जारी रखा। पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग का आरोप भी सामने आया। हालांकि, पुलिस ने इससे इनकार किया है। 

करीब 50 लोगों ने किया हंगामा
पुलिस के मुताबिक मामला कस्बे के एक मोहल्ले का है। जहां के निवासी एक युवक पर आरोप है कि उसने पड़ोस में रहने वाली दूसरे समुदाय की नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। घटना के बाद किशोरी के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और पुलिस जांच में जुटी हुई थी। उसके बावजूद अभी तक लड़की के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। जिसके बाद करीब 50 लोगों के साथ मिलकर आरोपी के घर पर धावा बोलने पहुंच गए।

पुलिस ने गांव में डाला डेरा
भीड़ ने घर में घुसकर पथराव किया और अंदर मौजूद वाहनों समेत अन्य संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया। घर में मौजूद परिवारजन किसी तरह जान बचाकर बाहर भागे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत करने की कोशिश की, लेकिन तनाव जारी रहा। स्थिति बिगड़ने पर भीड़ दूसरे मोहल्ले में एक और घर में घुसकर तोड़फोड़ करने पहुंच गई। पुलिस ने उपद्रवियों को काबू में करने के लिए हवाई फायरिंग करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने किसी भी फायरिंग के आरोपों से इनकार किया है। घटना के बाद से इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। जिसके चलते सोमवार को दोनों पक्षों के घरों के पास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.