ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसर के पास आया कॉल, कहा- तुम्हारे बेटा का अपहरण हो गया, जिंदगी प्यारी है तो...

BIG BREAKING : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसर के पास आया कॉल, कहा- तुम्हारे बेटा का अपहरण हो गया, जिंदगी प्यारी है तो...

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसर के पास आया कॉल, कहा- तुम्हारे बेटा का अपहरण हो गया, जिंदगी प्यारी है तो...

Tricity Today | Symbolic Photo

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तैनात एक अधिकारी की पत्नी के पास कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा, "हमने तुम्हारे बेटे का अपहरण कर लिया है। अगर अपने बेटे की जान प्यारी है तो हमें तुरंत 70,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करो।" यह सुनने के बाद अधिकारी की पत्नी परेशान हो गई। पूरे घर में हड़कंप मच गया। उन्होंने तत्काल मामले की जानकारी अपने पति को दी। जानकारी मिलने के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी तुरंत पुलिस के पास पहुंचे और मदद की मांग की। उस दौरान फिर कुछ ऐसा हुआ कि पीड़ित परिवार के होश उड़ गए, लेकिन उनकी परेशानी भी खत्म हो गई।

9302492987 नंबर पर मांगी फिरौती
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तैनात सहायक प्रबंधक सुनील वर्मा का बेटा लक्ष्य वर्मा नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में पढता है। लक्ष्य वर्मा की माता के पास +1923462576501 नंबर से एक कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा, "हमने तुम्हारे बेटे का अपहरण कर लिया है। तुरंत हमें 9302492987 मोबाइल नंबर पर 70,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करो। अगर पैसे ट्रांसफर नहीं किए तो अंजाम बुरा होगा।"

पुलिस के पास गए तो हुआ खुलासा
फिरौती की इस कॉल के बाद महिला ने पूरी बात सुनील वर्मा को बताई। सुनील वर्मा बिना देरी किए दनकौर कोतवाली पहुंच गए, क्योंकि इस थाना क्षेत्र में नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी है। पुलिस ने पीड़ित पिता को समझाया और बैठाया। उसके बाद सुनील वर्मा ने अज्ञात नंबर से अपने बेटे को कॉल किया। सुनील वर्मा ने अपने बेटे को वीडियो कॉल किया था, जिस पर उन्होंने देखा कि उनका बेटा सुरक्षित है और यूनिवर्सिटी में है। उनके बेटे की बाइक भी यूनिवर्सिटी में खड़ी हुई है। इसे देखकर उनका दिल शांत हो गया। इसमें दनकौर थाना प्रभारी मुनिंदर कुमार का कहना है कि ऐसे में परेशान ना हो, यह सब फ्रॉड है। ऐसे ही किसी की बातों में ना आएं।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.